भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायडू ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने बीसीसीआई को चिट्ठी लिखकर क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की। रायडू को वर्ल्ड कप की 15 सदस्यीय टीम में नहीं चुना गया था। 

हालांकि, रायडू आईपीएल में खेलेंगे या नहीं यह साफ नहीं है। विराट कोहली ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और बेहतरीन इंसान बताया।वर्ल्ड कप स्क्वॉड में रायडू को रिजर्व में डालकर युवा ऑलराउंडर विजय शंकर को मौका दिया गया।

शंकर को चुनने के पीछ चयनकर्ताओं ने उन्हें 3 डी प्लेयर यानी बल्लेबाज, गेंदबाज और फील्डर बताया था। इस पर रायडू ने ट्वीट किया था कि मैंने वर्ल्ड कप देखने के लिए 3 डी ग्लासेस खरीद लिए हैं।

वर्ल्ड कप में शिखर धवन और विजय शंकर के चोटिल होने के बावजूद रायडू को मौका नहीं दिया गया। उन्हें नजरअंदाज करते हुए ऋषभ पंत और मयंक अग्रवाल को चुना गया। आइसलैंड क्रिकेट ने भी ट्वीट के जरिए रायडू को अपने साथ जुड़ने का ऑफर दिया था।

रायडू ने जिम्बाव्बे के खिलाफ 24 जुलाई 2013 में खेले गए वनडे मैच से डेब्यू किया था। इस मैच में उन्होंने 63 रन की पारी खेली थी। रायडू ने अपना आखिरी वनडे इसी साल 8 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। आखिरी वनडे में रायडू ने 2 रन बनाए थे। मैच में भारत को 32 रन से हार मिली थी।

रायडू ने 55 वनडे मैचों में 47.05 की औसत से 1,694 रन बनाए। इसमें उन्होंने तीन शतक और 10 अर्धशतक लगाए। रायडू ने 6 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में 10.50 की औसत से 42 रन बनाए। हालांकि, उन्हें टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *