Health Benefits of Shilajit for Men । शिलाजीत के फायदों के बारे में जानिये

Shilajit-Resin

Health Benefits of Shilajit for Men : हिमालय पर्वत की उच्च श्रृंखलाओं से निकली एक औषधि है यह एक दिव्य रस है देखने में तारकोल की तरह बेहद काला और गाढ़ा होता है इसके सूखने के बाद एकदम चमकीला रूप ले लेता है। यह बहुत सी बीमारियो के लिए उपयोगी है जैसे पेपटिक अल्सर्स, डाइयेबेटिक अल्सर्स, अच्छा स्वस्थ हुमारी मूल आवश्यकता है यह पुरुषो के लिए बहुत ही फयदेमंद होती है l

आयुर्वेद में इसको बहुत पहले ही परख लिया गया था. यह हुमारे शरीर के कई रोग जेसे त्वचा, बाल, पेट, इम्यूनिटी, उम्र बढ़ना, बांझपन, कॉफ, चर्बी, मधुमेहा, मिर्गी, बवासीर, गठिया की सूजन, पथरी, पेट में कीड़े और अन्या रोगो को खत्म करने में सहायक है l

शिलाजीत के लाभ :- शिलाजीत का सेवन करने से तनाव को पैदा करने वाले हार्मोन्स संतुलित हो जाते हैं जिससे इंसान को टेंशन की समस्या नहीं होती है।जिन लोगों को शीघ्रपतन की समस्या का सामना करना पड़ता है, उन्हें इसका कुछ दिनों तक नियमित सेवन करना चाहिए. इससे शीघ्रपतन किस समस्या खत्म हो जाती है l

शिलाजीत दिल के सेहत के लिए भी अच्छा है। दिल के साथ-साथ यह रक्त चाप को भी नियंत्रित करता है।शिलाजीत भारी मात्रा मे स्किन डिसीज़स के लिए उपयोग किया जाता है l स्किन के बहुत से प्रकार के सक्रमण शिलाजीत के सेवन से ठीक हो जाते है l

अच्छी डाइयेट और शिलाजीत का नियमित सेवन ब्लड शुगर लेवेल को बॅलेन्स करता है और मधुमेहा को कंट्रोल करता हैlशिलाजीत के सेवन से शरीर की खोई हुई उर्जा वापस मिलती है l इससे प्रोटीन और विटामिन ज़्यादा मात्रा में मिलता हैl

शिलाजीत खाने से हड्डियों की मुख्य बीमारियां जैसे जोड़ों का दर्द और गठिया की समस्या दूर होने के साथ हड्डियां मजबूत बनती हैं।यह सिर दर्द खत्म करने में भी कारगर होता है l रोज एक चम्मच मक्खन के साथ शिलाजीत का सेवन करने से दिमाग की क्षमता बढ़ती है। शिलाजीत न केवल शरीर की ताकत को बढ़ाता है यह दिमाग को भी तेज करता है।

कई औषधीय लाभ (Shilajit for Common Health Problems)

1.रोग प्रतिरोधी क्षमता को मजबूत बनाता है

2.सांस संबंधी बिमारियों में

3.कफ को खत्म करने में

4.गठिया और जोड़ों के दर्द में

5.सूजन को कम करने में

6.दिल को सेहतमंद बनाने में

7.पेशाब और किडनी की बीमारी में

8.एनिमिया के इलाज में

9.अल्सर को कम करने में

10.अल्जाइमर

11.पीलिया

Check Also

Sex For Good Health अच्छी सेहत के लिए करें नियमित सेक्स

अच्छी सेहत के लिए करें नियमित सेक्स एक बेहतर जीवन जीने के लिए रुपए, कपडा, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *