वैवाहिक जीवन में मधुरता बनाए रखने के लिए विवाहित जोड़े को हमेशा ही एक-दूसरे का खयाल रखना पड़ता है। किसी एक ओर से दिखाई अनदेखी से आपसी मिठास में कमी आ सकती है। यूं तो प्रत्येक व्यक्ति ही सेक्सी पार्टनर चाहता है, लेकिन कोई भी इस बात को खुलेआम स्वीकार नहीं करता। क्या आप इस सच को स्वीकार करने को तैयार हैं…
एक अध्ययन में पाया गया है कि वास्तव में आप जो अपने साथी के बारे में चाहते हैं, वह किसी से कहते नहीं हैं। चाहे लोग कितना भी मुंह से यह बात कहे कि बुद्धिमान और विश्वास करने वाला साथी मिलें, लेकिन कही न कही मन में छुपी एक इच्छा होती है कि उन्हें सेक्सी और आकषर्क साथी मिले।
जानिए कुछ खास तथ्यों के बारे में, जिससे वैवाहिक जीवन हमेशा सुखमय बना रहे….
खास बात यह है कि यह नियम महिलाओं और पुरुषों दोनों पर लागू है। क्या आप भी उन लोगों में शामिल हैं, जो अपने पार्टनर से यौन-संबंध कायम करने के बाद बातचीत करने की बजाए सो जाते हैं ?
अगर ऐसा है, तो संभल जाइए, क्योंकि संबंध बनाने के बाद बातचीत भी पार्टनर के लिए बहुत मायने रखती है। ऐसी महिलाओं में अपने पार्टनर के ध्यान की चाहत हमेशा बनी रह जाती है। यौन-संबंध के बाद की बातचीत दोनों पार्टनर के बीच मधुर संबंध के लिए महत्वपूर्ण है और जिन महिलाओं के पार्टनर की आंखें जल्द लग जाती हैं, वह असुरक्षित महसूस करती हैं।
निष्कर्ष यह है कि शरीरिक संबंधो के बाद बेझिझक होकर बातचीत करना जोड़े के लिए एक-दूसरे के प्रति खुद को समर्पित करने का महत्वपूर्ण तरीका है।