हथेली के ये योग व्यक्ति को बनाते है इंजिनियर या पाइलट

हस्तरेखा के माध्यम से हथेली की रेखाओं, हाथ तथा उंगलियों की बनावट का अध्ययन करके मालूम हो सकता है कि व्यक्ति अपने जीवन में कौन-कौन से काम कर सकता है। यहां जानिए हस्तरेखा के कुछ ऐसे योग, जिनसे मालूम हो जाता है कि कोई व्यक्ति इंजीनियर या जहाज चालक बन सकता है या नहीं…
1. जिस व्यक्ति की उंगलियां मोटी और नुकीली हो अंगूठा छोटा, हथेली चौड़ी हो और ग्रहों के पर्वत चपटे हों तो व्यक्ति मेकेनिकल इंजीनियर बन सकता है।
2. जिस व्यक्ति की उंगलियां चपटी, पतली और गोल होती है। चंद्र पर्वत उच्च होता है एवं ऊपर बताए गए लक्षण भी हों तो व्यक्ति विद्युत या किसी अन्य कम्पनी में इंजीनियर बन सकता है।
3. जिस व्यक्ति के हाथ की सोम रेखा, आयु रेखा से मिल रही हो एवं बुध, गुरु पर्वत उठे हुए हों, हृदय रेखा स्वच्छ हो तो व्यक्ति के समुद्री जहाज चालक बनने की संभावनाएं रहती हैं।
4. जिस व्यक्ति के हाथों की चारो उंगलियों के पर्वत चौड़े हों, सूर्य पर्वत के नीचे मुद्रा का चिह्न हो तो व्यक्ति वायुयान का चालक बन सकता है।
5. जिस व्यक्ति के हाथ में चंद्र पर्वत उच्च हो, वह नाविक हो सकता है।
6. जिस व्यक्ति की मस्तक रेखा मंगल पर्वत पर जाए और मंगल पर्वत उच्च हो, वह समुद्र सैनिक (सैलर) होता है।

Check Also

Surprising Secrets for Coping With Childlessness । नि:संतान दंपती प्राप्त कर सकते हैं संतान जानें कैसे

जन्म कुंडली से गर्भाधान काल के योग (एक विश्लेषण) जन्म कुंडली में त्रिकोण भावों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *