समाज को नशामुक्ति का दिया सन्देश

jara-hatke---de-addiction-m

समाज को नशामुक्त बनाने के लिए लोग अपने-अपने तरह से जतन कर रहे हैं। इसकी बानगी नगर में शादियों के लिए छपने वाले कार्ड में दिखने लगी है। नगर के खमरिया निवासी भरत पटेल व नारायण लोधी ने अपने बेटों के विवाह के लिए छपे कार्डों में स्पष्ट रूप से उल्लेख कर दिया है कि उनकी बेटे की विवाह में बगैर नशे के शामिल होकर बारात की शोभा बढ़ाएं।

संदेश का पालन

भरत पटेल व नारायण लोधी नशा मुक्ति के लिए काम करने वाले मां भगवती मानव कल्याण संगठन से जुड़े हुए हैं। वे पंच ज्योति शक्तिपीठ श्रद्धाधाम महू ब्यौहारी की संगत में शामिल हैं। उनके गुस्र् शक्तिपुत्र महाराज हैं, उनकी आज्ञा से ही संगठन के सभी सदस्य नशा मुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचा रहे हैं।

नारायण लोधी का कहना है कि उनके सभी नाते-रिश्तेदार पहले ही इस बात की हामी भर चुके हैं कि वे बगैर नशे के विवाह आयोजन में शामिल होंगे। सभी रिश्तेदार इस बात को मान गए हैं कि खुशी के पल में शराब जैसे नशे से ज्यादा भाईचारे व सद्भाव की जरूरत होती है जो नशे की गिरफ्त में आकर कभी नहीं बन सकता।

हाथ जोड़कर वापस जाने का आग्रह करेंगे

भरत पटेल व नारायण लोधी का कहना है कि उन्होंने आमंत्रण कार्ड बांटने के साथ ही सबसे नशा करके न आने का आग्रह किया है। यदि कोई नशे में आता है तो उसे हाथ जोड़कर वापस जाने का आग्रह करेंगे। नशामुक्त समाज के लिए इस तरह की पहल की सभी सराहना कर रहे हैं।

Check Also

19 strange animals from around the world । जानिए दुनिया के 19 बेहद अजीबोगरीब जीव-जंतुओं के बारे में

19 strange animals from around the world :- यदि किसी ने यह कहा है कि, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *