पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी और मनमोहन सिंह की SPG सुरक्षा में कमी की गयी

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह की सुरक्षा घटा देने की खबर आई हैं। वहीं, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा बढ़ाई जाने की संभावना जताई गई है। वर्तमान में एसपीजी पीएम मोदी के साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अटल बिहारी वाजपेयी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को सुरक्षा प्रदान करती है।

रेडिफ ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया कि हाल ही में नॉर्थ ब्लॉक में सुरक्षा समीक्षा बैठक (सिक्योरिटी रिव्यू मीटिंग) आयोजित की गई थी। इस बैठक में पूर्व पीएम वाजपेयी के घर के बाहर तैनात एनएसजी के गार्डों की संख्या को घटाने का फैसला लिया गया है। वाजपेयी के घर के बाहर 85 की जगह अब 65 सुरक्षा गार्ड तैनात रहेंगे। क्योंकि पूर्व पीएम अस्वस्थ है और घर से बाहर नहीं जाते हैं।

वाजपेयी के अलावा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की सुरक्षा में भी कटौती का फैसला किया गया। उनकी सुरक्षा में तैनात एसपीजी गार्डों की संख्या 125 से घटाकर 95 की गई है।वहीं, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा कम करने से एसपीजी ने इनकार कर दिया है। साथ ही उनकी सुरक्षा और अधिक बढ़ाई जाने की संभावना है।

यही नहीं, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की सुरक्षा में कटौती की जाएगी। वर्तमान में एसपीजी में कुल 5600 जवान और अधिकारी है। जिनमें से 60 प्रतिशत से ज्यादा प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात रहती है।पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के एक साल बाद साल 1985 में एसपीजी का गठन किया था।

प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री और उनके परिवार को संभावित खतरे के आधार पर एसपीजी सुरक्षा दी जाती है। वर्तमान में प्रधानमंत्री के अलावा गांधी परिवार के तीन सदस्यों, पूर्व पीएम वाजपेयी और मनमोहन सिंह को यह सुरक्षा मिली है। एसपीजी के जवान अत्याधुनिक हथियारों और उपकरणों से लैस होते हैं।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *