बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ द्वारा ममता बनर्जी सरकार की आलोचना से भड़की टीएमसी

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने राज्य के गवर्नर जगदीप धनखड़ की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए हैं. तृणमूल कांग्रेस ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को हटाने की मांग की है. तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया गया है कि राज्यपाल राजभवन से राजनीति कर रहे हैं.

वो राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ गलत भाषा का इस्तेमाल करते हैं.लेकिन इसकी सच्चाई क्या है और बीजेपी इस पर क्या कह रही है. ये जानना जरूरी है. बता दें कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने अब तक जिन शब्दों का इस्तेमाल किया है वो अपशब्द नहीं हैं.

फिर भी टीएमसी उन पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है. पश्चिम बंगाल के गवर्नर ने तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ अभी तक इन शब्दों का उपयोग किया है.दरअसल राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने पिछले दिनों कई मौकों पर राज्य सरकार की आलोचना की है.

चाहे वो जेपी नड्डा पर हमले की बात हो या फिर राज्य में किसान सम्मान निधि योजना को लागू नहीं करना हो. राज्यपाल द्वारा पार्टी की खुलेआम आलोचना से टीएमसी गुस्से में है. इसी वजह से उसने राष्ट्रपति को राज्यपाल के खिलाफ ज्ञापन सौंपा है.

हालांकि बीजेपी टीएमसी के आरोपों को राजनीतिक बता रही है. साथ ही साथ टीएमसी सरकार को अपना कामकाज को ठीक करने की नसीहत दे रही है.गौरतलब है कि संविधान में राज्य के मुख्यमंत्री और राज्यपाल दोनों के काम पहले से तय हैं. ऐसे में दोनों को एक-दूसरे के कार्यक्षेत्र का सम्मान करना चाहिए. लेकिन पश्चिम बंगाल में ऐसा हो नहीं रहा है. सवाल ये है कि संवैधानिक मर्यादा को हमारे राजनेता कब समझेंगे?

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *