इस बार कांवड़ यात्रा के सफल संचालन के लिए सरकार व प्रशासन पूरी तरह तैयार हैं : पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि कांवड़ यात्रा के सफल संचालन के लिए सरकार व प्रशासन पूरी तरह तैयार हैं। मॉनसून को देखते हुए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को राज्य के विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है।

कांवड़ यात्रा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।सीएम धामी ने कहा कि सुरक्षा के इंतजाम में पुलिस के साथ-साथ गृह विभाग को भी लगाया गया है। इसके अलावा साफ-सफाई, शौचालय, पाकिर्ंग व स्वास्थ्य सेवा की भी व्यवस्था की गई है।

सीएम धामी ने कहा कि देवभूमि आगमन पर शिव भक्तों का भव्य स्वागत किया जाएगा।कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तराखंड के मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू द्वारा उच्चस्तरीय अधिकारियों के साथ सचिवालय में बुलाई बैठक किसी कारणवश रद्द हो गई है।

सीएस संधू अब 13 जुलाई को बैठक करेंगे। बैठक में कांवड़ यात्रा की तैयारी को लेकर फाइनल लुक आउट किया जाएगा। सीएस संधू द्वारा बुलाई गई बैठक में उत्तराखंड के तमाम वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।गौरतलब है कि आगामी 14 जुलाई से शुरू होने जा रही कांवड़ यात्रा में बड़ी संख्या में कांवड़ियों के आने की संभावना है।

इस यात्रा में चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के अधिकारियों से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव बातचीत करेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि कांवड़ यात्रा में करीब 4 करोड़ कांवड़ यात्री उत्तराखंड आ सकते हैं।

ऐसे में उत्तराखंड की सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था और कांवड़ यात्रियों की सुविधाओं के लिए पुख्ता इंतजाम के साथ-साथ कुछ बंदिशों को लेकर भी मुख्य सचिव दिशा निर्देश दे सकते हैं।ऋषिकेश में एसएसपी की बैठक: 14 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर ऋषिकेश में जिले के पुलिस कप्तान जन्मेजय खंडूड़ी ने इंद्रमणि बडोनी चौक के नजदीक एक वेडिंग प्वाइंट में बैठक की।

बैठक में एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने स्थानीय व्यापारियों और वाहन यूनियन से यात्रा के इंतजामों को बेहतर करने के लिए आवश्यक सुझाव मांगे। साथ ही यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक जानकारी दी।एसएसपी ने बताया कि ऋषिकेश क्षेत्र में निर्धारित पाकिर्ंग स्थलों पर किसी भी तरह की बदइंतजामी ना हो। इसके लिए एक उपनिरीक्षक को पाकिर्ंग

प्रभारी नियुक्त किया जा रहा है। पुलिसकर्मियों की तैनाती भी पाकिर्ंग में की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि यात्रा में धारदार हथियार लाने पर पाबंदी है। बावजूद, किसी तीर्थ यात्री के पास प्रतिबंधित हथियार मिला, तो उसे तत्काल जब्त किया जाएगा और उसके के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *