ललित मोदी को मदद देकर विपक्ष के निशाने पर आईं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पीछे सरकार और पार्टी खड़ी हो गई है। इस्तीफे की मांग को खारिज करते हुए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को स्पष्ट कर दिया कि सुषमा की मंशा सही थी। उधर, समाजवादी पार्टी ने भी सुषमा स्वराज का बचाव करते हुए कहा है कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है। मानवीय आधार पर किसी की मदद करना गलत बात नहीं है।
शाह ने कहा कि यह क्वात्रोचि को देश के बाहर भगाने का मामला नहीं है। न ही यह एंडरसन को भोपाल त्रासदी के बाद देश के बाहर जाने की अनुमति देने जैसा मामला है। मनी लांडिं्रग के मामले में फंसे ललित मोदी देश से भागे हुए हैैं। ऐसे में सुषमा की छोटी सी मदद ने राजनीति में उफान ला दिया। कांग्रेस, आप, जदयू, भाकपा और माकपा समेत तमाम विपक्षी दलों ने एक सुर से इसे अनैतिक करार दिया। कांग्रेस ने तो सुषमा से त्यागपत्र तक देने को कहा।
विवाद के बाद सुषमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर अपनी सफाई दी। बाद में राजनाथ और मोदी के बीच लगभग एक घंटे तक बंद कमरे में बात हुई। सूत्र बताते हैैं कि ऐसे किसी व्यक्ति को मदद दिए जाने पर नेतृत्व थोड़ा असहज था, जो जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। लेकिन मानवीय आधार पर की गई मदद को ढाल बनाकर विपक्ष पर पलटवार करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद शाह और राजनाथ ने सुषमा के पक्ष में बयान दिया।