सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से बातचीत करेंगे अलगाववादी नेता

mehbooba-mufti_650x400_6145

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अलगाववादी शीर्ष नेताओं को सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से बातचीत के लिए आमंत्रित किया ताकि राज्य में जारी अशांति का शांतिपूर्ण समाधान निकाला जा सके.महबूबा ने शनिवार को पीडीपी प्रमुख के तौर पर अलगाववादी नेताओं को पत्र लिखकर बातचीत का न्योता दिया है. उन्होंने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में आने वाले प्रतिनिधिमंडल से संवाद में उनका सहयोग मांगा है. 

अलगाववादी नेताओं को लिखे गए पत्र में महबूबा ने कहा मैंने जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष की हैसियत से आपको पत्र लिखा है और आपसे अनुरोध करती हूं कि आप आगे बढ़कर रविवार को राज्य का दौरा करने वाले सांसदों के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से संवाद करें.

मुख्यमंत्री ने लिखा यह एक विश्वसनीय एवं अर्थपूर्ण राजनीतिक वार्ता एवं समाधान प्रक्रिया की शुरूआत होगी जिससे गतिरोध को खत्म किया जा सके.उन्होंने लिखा है कि उन्हें उम्मीद है कि अलगाववादी उनके सुझाव पर ध्यान देंगे और अपनी सुविधानुसार समय और स्थान के बारे में बतायेंगे जहां वे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से बातचीत कर सकेंगे. 

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *