लखीमपुर खीरी गैंगरेप हत्या मामले में प्रियंका गांधी, मायावती, शिवपाल और जयंत ने साधा योगी सरकार पर निशाना

लखीमपुर खीरी के निघासन के तमोलीन पुरवा गांव में दो सगी बहनों के शव पेड़ पर लटके मिले थे। अब इस मामले में यूपी की योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है।लखीमपुर खीरी के निघासन में अपहरण के बाद दुष्कर्म कर दो बहनों की हत्या के मामले को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बीएसपी सुप्रीमो मायावती और शिवपाल सिंह यादव व रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने सरकार पर हमला बोला है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए सवाल पूछा है।बसपा मुखिया मायावती ने ट्वीट कर कहा कि, लखीमपुर खीरी में मां के सामने दो दलित बेटियों का अपहरण व दुष्कर्म के बाद उनके शव पेड़ से लटकाने की हृदय विदारक घटना सर्वत्र चर्चाओं में है, क्योंकि ऐसी दु:खद व शर्मनाक घटनाओं की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम।

यूपी में अपराधी बेखौफ हैं क्योंकि सरकार की प्राथमिकताएं गलत।मायावती ने आगे कहा कि, यह घटना यूपी में कानून-व्यवस्था व महिला सुरक्षा आदि के मामले में सरकार के दावों की जबर्दस्त पोल खोलती है। हाथरस सहित ऐसे जघन्य अपराधों के मामलों में ज्यादातर लीपापोती होने से ही अपराधी बेखौफ हैं।

यूपी सरकार अपनी नीति, कार्यप्रणाली व प्राथमिकताओं में आवश्यक सुधार करे।प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने यूपी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि, लखीमपुर खीरी के निघासन थाना क्षेत्र में दो दलित बेटियों का अपहरण व दुष्कर्म के बाद उनके शव को पेड़ से लटकाने की नृशंस घटना दुर्भाग्यपूर्ण व हृदय विदारक है।

ऐसी घटनाएं प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गहरे सवाल खड़ा करती हैं। दोषियों के खिलाफ त्वरित, पारदर्शी व कड़ी कार्रवाई करे सरकार।राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत सिंह ने ट्वीट कर कहा कि लखीमपुर खीरी ने फिर रुला दिया। ऐसे जघन्य अपराध झकझोर देते हैं, समाज को शर्मसार करते हैं।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को आड़े हाथों लेते हुए निशाना साधा है। अखिलेश ने अपने ऑफिशयल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, ‘निघासन पुलिस थाना क्षेत्र में 2 दलित बहनों को अगवा करने के बाद उनकी हत्या और उसके बाद पुलिस पर पिता का ये आरोप बेहद गंभीर है कि बिना पंचनामा और सहमति के उनका पोस्टमार्टम किया गया।

लखीमपुर में किसानों के बाद अब दलितों की हत्या हाथरस की बेटी हत्याकांड की जघन्य पुनरावृत्ति है।गौरतलब है कि यूपी के लखीमपुर खीरी के निघासन क्षेत्र में बुधवार को दो बहनों का बाइक सवार युवकों ने अपहरण कर लिया था। इसके बाद उनके शव पेड़ से लटके मिले थे। दोनों बहनों से दुष्कर्म की आशंका जताई गई थी। इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *