मोदी समेत कई नेताओं ने दी इंदिरा को श्रद्धांजलि

narendra-modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंति पर गुरूवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 98वीं जयंती पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी समेत कई नेताओं ने गुरूवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘इंदिरा जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि.’राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने शक्ति स्थल जा कर उनकी समाधि पर पुष्प अर्पित किए. 
        
कांग्रेस पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री की याद में कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए हैं.पंडित जवाहर लाल नेहरु की पुत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी का जन्म 19 नवम्बर 1917 को एक प्रतिष्ठित परिवार में हुआ था.श्रीमती इन्दिरा गाँधी 1966 से 1977 तक लगातार 3 पारी के लिए भारत गणराज्य की प्रधानमन्त्री रहीं और उसके बाद चौथी पारी में 1980 से लेकर 1984 में उनकी राजनैतिक हत्या तक भारत की प्रधानमंत्री रहीं.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …