ISIS के निशाने पर भारत

ISIS_TRAIL_OF_TERROr.jpg123

अब भारत पर भी आतंकी संगठन ISIS का खतरा मंडराता नजर आ रहा है। मंगलवार को सरकार की ओर से एक एडवाइजरी जारी की गई है, इसमें राज्यों से अलर्ट रहने को कहा गया है। खबरों के मुताबिक, देश में कुछ खास जगहों को निशाना बनाया जा सकता है। देश के पांच राज्यों को खास तौर पर सतर्क रहने को कहा गया है। ये राज्य हैं- जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और असम। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कहा कि भारत सहित पूरी दुनिया में आईएसआईएस को खतरा है।

होम मिनिस्ट्री द्वारा जारी एडवाइजरी में यह कबूल किया गया है कि आईएस का खतरा बढ़ता जा रहा है और यह सीरिया तथा इराक से निकलकर दूसरे देशों में पैठ बना रहा है। बताया जाता है कि पांच राज्यों के अलावा चार शहर खास तौर पर इस आतंकी संगठन के निशाने पर हैं। हालांकि, इन शहरों के नाम नहीं बताए गए हैं। एडवाइजरी के मुताबिक, ज्यादा परेशानी की बात यह है कि आईएस देश की यंग जनरेशन को आतंकवाद की ओर धकेलने की कोशिश कर रहा है।

जानकारी के मुताबिक, आईएस भारत में सक्रिय कुछ आतंकी गुटों की मदद लेने की कोशिश कर रहा है ताकि देश में हमलों को अंजाम दिया जा सके। खबर यह भी है कि सरकार ने फ्रांस, रूस, अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, तुर्की और इजराइल की एम्बेसीज की सिक्युरिटी सख्त करने के आदेश भी दिए हैं।गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी माना है कि आईएस एक बड़ा खतरा है और इससे सरकार को निपटना होगा। उन्होंने मंगलवार को कहा, “भारत ही क्यों पूरी दुनिया पर इस आतंकी संगठन का खतरा है। इस चुनौती का हमें मिलकर मुकाबला करना होगा।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …