आज ग्रेटर नोएडा में विश्व डेयरी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में अंतरराष्ट्रीय डेयरी संघ के विश्व डेयरी सम्मेलन 2022 का उद्घाटन करेंगे।1974 के बाद भारत में अब दूसरी बार यह विश्व डेयरी शिखर सम्मेलन हो रहा है। इसमें 50 देश के विशेषज्ञ अपने विचार रखेंगे। सम्मेलन के दौरान तीन हॉल में प्रदर्शनी लगाई जाएगी। सम्मेलन में 800 से अधिक डेयरी किसान भाग लेंगे।

अलग-अलग दिन करीब 24 सत्रों में विशेषज्ञ अपनी बात रखेंगे और अपने अनुभव साझा करेंगे। इसमें 91 विदेशी और करीब 65 भारतीय विशेषज्ञ विश्वभर में नवाचार व डेयरी उद्योग को विकसित करने पर विचार रखेंगे।इसकी तैयारियों के लिए इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में 11 हॉल तैयार किए गए हैं। इनमें से केवल तीन हॉल में प्रदर्शनी लगेगी।

प्रदर्शनी में डेयरी उद्योग में इस्तेमाल होने वाली नई तकनीक को पेश किया जाएगा। सभी हॉल को भारतीय गाय और भैंस की प्रजातियों के नाम पर रखा गया है।प्रधानमंत्री जिस हॉल में सम्मेलन को संबोधित करेंगे, उसका नाम गुजरात की प्रसिद्ध गिर गाय के नाम पर रखा गया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों को लेकर ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा पहुंच चुके हैं और उन्होंने सभी तैयारियों का जायजा ले लिया है।

प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक सुबह 10:20 पर वह एक्सपो मार्ट स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे। उसके बाद 10:30 से 11:45 तक डेयरी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके बाद दोपहर 12:00 बजे प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।ग्रेटर नोएडा में शुरू हो रहे विश्व डेयरी सम्मेलन में सोमवार को दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे, जबकि शाम के सत्र में गृहमंत्री अमित शाह पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आज इस सम्मेलन में शाम को आने वाले गृहमंत्री अमित शाह के लिए यहीं पर रुकेंगे और उनके साथ शाम 6:00 बजे से 8:00 बजे तक इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के होने से जिला प्रशासन समेत उत्तर प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी काफी बढ़ गई है।

सम्मेलन स्थल पर चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। करीब 5 जिलों के 6000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जिनमें 300 इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी तैनात किए गए हैं। इसके साथ साथ पूरे दिन गौतमबुद्ध नगर में ड्रोन उड़ाने की पूरी तरीके से मनाही है। नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर दिन भर रूट डायवर्जन रहेगा।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *