पेट्रोल 50 पैसे, डीजल 46 पैसे सस्ता

petrol

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आयी भारी गिरावट से तेल कंपनियों ने पेट्रोल 50 पैसे और डीजल 46 पैसे प्रति लीटर सस्ता कर दिया.नयी दरें मंगलवार आधी रात से लागू हो जायेंगी.देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉपरेरेशन ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली में वैट समेत पेट्रोल की नयी कीमत 59.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल की नयी कीमत 46.09 रुपये प्रति लीटर होगी. पेट्रोल तथा डीजल के दाम में लगातार दूसरी बार कटौती की गयी है. 

इससे पहले 30 नवंबर को हुई समीक्षा में पेट्रोल के दाम दिल्ली में 58 पैसे घटाकर 60.48 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल के 25 पैसे घटाकर 46.55 रुपये प्रति लीटर किया गया था.ताजा कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम साढ़े सात महीने बाद 60 रुपये से नीचे आये हैं.अंतर्राष्ट्रीय बाजार तथा भारतीय बास्केट में पिछले पखवाड़े के दौरान कच्चा तेल के दाम में 10 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट के बीच बाजार विश्लेषकों को कम से कम तीन से चार रुपये प्रति लीटर की कटौती की उम्मीद थी, लेकिन तेल विपणन कंपनियों ने अंतर्राष्ट्रीय गिरावट का पूरा लाभ ग्राहकों को नहीं दिया है.

इंडियन ऑयल ने जारी बयान में कहा ‘‘पेट्रोल तथा डीजल के अंतर्राष्ट्रीय उत्पाद का मौजूदा स्तर तथा डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में बदलाव से कीमतों में कमी आयी है जिसका लाभ इस मूल्य समीक्षा के जरिये ग्राहकों को दिया जा रहा है.’’उल्लेखनीय है कि तेल विपणन कंपनियाँ हर पखवाड़े पेट्रोल तथा डीजल के खुदरा मूल्य की समीक्षा करती हैं और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमतों तथा डॉलर के मुकाबले रुपये के विनिमय दर के आधार पर अगले पखवाड़े के लिए घरेलू बाजार की नयी कीमत तय करती हैं.

कटौती के बाद देश के चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम (रुपये प्रति लीटर) इस प्रकार होंगे –
महानगर———पुरानी कीमत——–नयी कीमत
दिल्ली———–60.48————59.98
कोलकाता——–65.93————65.53
मुंबई————67.55————67.04
चेन्नई———–60.80————60.28

डीजल की कीमत (रुपये प्रति लीटर)
महानगर———पुरानी कीमत——–नयी कीमत
दिल्ली———–46.55————46.09
कोलकाता——–50.10————49.70
मुंबई————53.78————53.28
चेन्नई———–47.77————47.28

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *