शिवसेना पर दोहरा रवैया अपनाने को लेकर बोले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

शिवसेना पर दोहरा रवैया अपनाने को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना पर आरोप लगाया है।एक टीवी प्रोग्राम में उन्होंने कहा कि शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे को तय करना चाहिए कि वे गठबंधन जारी रखना चाहते हैं या नहीं।शिवसेना के लगातार विरोध के सवाल पर सीएम ने कहा कि शिवसेना का दोहरा रवैया महाराष्ट्र के लोगों के लिए अच्छा नहीं है। 

उन्होंने कहा वो (शिवसेना) हमारे सभी फैसलों का विरोध करते हैं। वे हमें सुझाव दे सकते हैं, लेकिन लगातार एक विपक्षी पार्टी की तरह बर्ताव नहीं कर सकते। जनता सब कुछ देख रही है और इस दोहरे स्टैंड को कभी स्वीकार नहीं करेगी।फडणवीस ने आगे कहा उद्धवजी को निर्णय लेना होगा। शिवसेना के नेता को तय करना है कि वो जो कर रहे हैं क्या वो जनता को पसंद आएगा। मुझे ऐसा लगता है कि जनता हमारे साथ है।

सीएम ने कहा जो चीजें बाला साहब को पसंद नहीं थी, उन्होंने मना किया, हमने माना। बाला साहब सभी फैसलों को नकारात्मक रूप से नहीं देखते थे, न ही उद्धवजी, लेकिन उनके कुछ नेता सोचते हैं कि वे पार्टी चीफ से बड़े हैं।शिवसेना और एनसीपी में से किसी एक को चुनने के सवाल पर फडणवीस ने कहा हम शिवसेना के साथ ही जाएंगे। शिवसेना हमारे साथ 25 साल से है और हम एक आइडियोलॉजी पर काम करते हैं।

उन्होंने आगे कहा मैं पवारजी को एक बात का क्रेडिट देना चाहता हूं कि वो कभी विकास के खिलाफ नहीं जाते। वे एक सीमा के बाद कभी विरोध नहीं करते।पंचायत चुनावों में पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के ज्यादा सीट जीतने के दावे को खारिज करते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेस में अगर दम है तो अपने दावे को साबित करके दिखाए। मैं पृथ्वीराज चव्हाण को चैलेंज देता हूं वे अपने सरपंच बुलाएं और हम अपने, फिर देखते हैं किसके ज्यादा हैं।

नरेंद्र मोदी को फॉलो करने के सवाल पर फडणवीस ने कहा कि नरेंद्र मोदी बनना आसान नहीं है। घर बार छोड़कर जिंदगी देनी पड़ती है, तब आदमी नरेंद्र मोदी बन पाता है। उन्हें हर मुख्यमंत्री का रोल मॉडल होना चाहिए।इसी कार्यक्रम में पहुंचे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रेसिडेंट राज ठाकरे और शिवसेना सांसद संजय राउत ने राहुल गांधी की तारीफ की। 

राऊत ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी में देश की अगुआई करने की क्षमता है। राहुल आत्मविश्वास से लबरेज नजर आते हैं लोग उन्हें सुनने आ रहे हैं।राज ठाकरे ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष को पप्पू बताने वाली बीजेपी को अब राहुल से डर क्यों लग रहा है?महाराष्ट्र के बाहर पैर पसारने के सवाल पर संजय राऊत ने कहा कि गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राज्य है।

हमारी भावना गुजरात में बीजेपी का अपशकुन करने की नहीं है। गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ने के बारे में उद्धव ठाकरे अंतिम फैसला लेंगे। 
राऊत ने गुजरात में बीजेपी को सपोर्ट करने के बारे में पत्ते नहीं खोले। उन्होंने कहा कि शिवसेना की बीजेपी से निजी नहीं, वैचारिक लड़ाई है। सिर्फ विरोध के लिए विरोध करना शिवसेना की पॉलिसी और एजेंडा नहीं है।

राउत ने कहा कि बीजेपी के विरोध में कांग्रेस समेत सभी दल एकजुट हो गए हैं, लेकिन शिवसेना कांग्रेस के साथ नहीं जाएगी। जब दो विरोधी दलों के बीच लड़ाई हो रही हो तो उस लड़ाई को दूर से देखने में मजा आता है। कई बार आपके मन के मुताबिक ही लड़ाई के नतीजे आते हैं।राऊत ने कहा कि गुजरात में बीजेपी की हार नहीं होगी, लेकिन कांग्रेस की ताकत बढ़ेगी।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *