ISI ने मसूद अजहर समेत 4 आतंकियों को किया अंडरग्राउंड

Maulana-Masood-Azhar

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चीफ आतंकी सरगना मसूद अजहर को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने अंडरग्राउंड कर दिया है.अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते मसूद अजहर, उसके भाई अब्दुल रऊफ, कासिफ जान और शहीद लतीफ को आईएसआई ने छुपाया है. खुफिया सूत्रों के मुताबिक, अन्तरराष्ट्रीय दबाव में  आईएसआई ने मसूद अजहर के साथ तीन अन्य आतंकियों को निर्देश दिया है कि वह कुछ दिन अंडरग्राउंड रहें. यह भारतीय खुफिया एजेंसियों की नजर से बचाने के लिए की गई है.

बताया जा रहा है कि जैश चीफ को बहावलपुर में आईएसआई के सेफ हाऊस में रखा गया है, जो मौजगढ़ के किले के पास मौजूद है.इससे पहले एनआईए ने पठानकोट के आरोपी जैश चीफ मसूद अजहर और उसके भाई रऊफ सहित दो अन्य हैंडलर के फिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करा चुकी है.

गौरतलब है कि चंद हफ्ते पहले पठानकोट आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. इंटरपोल ने मसूद अजहर के भाई रऊफ और मुख्य हैंडलर काशिफ जॉन के खिलाफ भी नोटिस जारी किया है. मसूद अजहर पठानकोट एयरबेस में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है और तब से फरार है.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *