कश्मीर में हिंसा भड़काने के लिए पाक जिम्मेदार: राजनाथ सिंह

rajnath-singh

आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कई दिनों से अशांत कश्मीर को लेकर मोदी सरकार के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को लोकसभा में बयान दिया। उन्होंने कहा कि कश्मीर हिंसा के खिलाफ पूरी संसद एकजुट है और कश्मीर में सारे आतंकवाद पाकिस्तान प्रायोजित है और वहां हिंसा भड़काने के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है। राजनाथ सिंह ने कहा कि कश्मीर हिंसा के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चिंतित हैं।

जब वह विदेश यात्रा पर थे तब वह कश्मीर मुद्दे पर नजर बनाए हुए थे। वह इस घटना के सिलिसलि में मुझसे जानकारी ले रहे थे। कश्मीर की हर गतिविधि पर पीएम की नजर है। उन्होंने कहा कि कश्मीर की जम्हूरियत में हैवानियत की जगह नहीं है। मुझे उम्मीद है कि कश्मीर के हालात को सुधारने में जरूर कामयाबी मिलेगी। कश्मीर में सुरक्षा बलों की कार्रवाई पर हमें और इस देश को नाज है।

सुरक्षाबलों ने वहां संयम के साथ कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि कश्मीर हिंसा में 38 लोगों की मौत हुई है।केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि कश्मीर को लेकर लोगों में भरोसा बढ़ा है। जम्मू-कश्मीर भारत का मुकुट है। उन्होंने अमीर खुसरो की उन पंक्तियों का भी उल्लेख किया जिसमें खुसरो ने कहा था कि दुनिया की जमीन पर सचमुच अगर स्वर्ग के समान कोई धरती है तो वह कश्मीर है।

लोकसभा में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दो टूक शब्दों में कहा कि कश्मीर पर पड़ोसी की बुरी नजर है। राजनाथ ने कहा कि भारत में आतंकवाद के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार हैं। कश्मीर में सारे आतंकवाद पाकिस्तान प्रायोजित है और कश्मीर में हिंसा भड़काने के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है। पाकिस्तान लगातार घुसपैठ की कोशिश कर रहा है। भारत में आतंकी बुरहान वानी मारा जाता है तो पाकिस्तान ब्लैक डे मनाता है। 

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *