नजीब जंग और दिल्ली सरकार एकबार फिर आमने – सामने

najeeb-jung-01

दिल्ली सरकार एलजी के खिलाफ केस दर्ज कराने की संभावना पर विचार कर रही है। खुद सीएम केजरीवाल ने चीफ सेक्रेटरी से रिपोर्ट मांगी है कि एलजी के खिलाफ क्या ऐक्शन लिया जा सकता है।सरकार कई वरिष्ठ कानूनविदों और संविधान विशेषज्ञों की राय भी ले रही है। सूत्रों के मुताबिक, कुछ विशेषज्ञों ने सरकार को सलाह दी है कि सीबीआई की प्राथमिक जांच रिपोर्ट के आधार पर एलजी के खिलाफ आईपीसी की धारा 217 और 218 के तहत कार्रवाई की जा सकती है। ये धाराएं पद का दुरुपयोग कर किसी को सजा से बचाने से संबंधित हैं। इनमें 2 साल तक की सजा का प्रावधान है।

सीएम जल्द ही राष्ट्रपति से भी मुलाकात कर सकते हैं। सोमवार शाम को वह राष्ट्रपति भवन में एक कार्यक्रम में गए थे। वहां एलजी भी आए थे। इस दौरान दोनों की अनौपचारिक बातचीत भी हुई।उपराज्यपाल नजीब जंग ने इस ताजा घटनाक्रम पर सीधे कोई बयान जारी नहीं किया, लेकिन सूत्रों के मुताबिक एलजी ने कहा है कि 2012 में सीएनजी फिटनेस घोटाले में ऐंटी-करप्शन ब्यूरो द्वारा केस दर्ज करने के बाद 2013 में उन्होंने खुद इस मामले की जांच के लिए जस्टिस मुद्गल की अध्यक्षता में एक कमिटी का गठन किया था।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *