महाराष्ट्र के नासिक में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता संजय शिंदे की गाड़ी में आग लगने से हुई मौत

महाराष्ट्र के नासिक में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता संजय शिंदे की गाड़ी में आग लग गई और गाड़ी के अंदर जलने की वजह से उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एनसीपी नेता संजय शिंदे ककी गाड़ी में आग उस वक्त लगी, जब वह मुंबई-आगरा हाईवे पर जा रहे है.

इसी दौरान पिपलगांव बसवंत टोल प्लाजा के पास उनकी कार में शॉर्ट सर्किट हो गया.बताया जा रहा है कि संजय शिंदे नासिक जिले के एक अंगूर निर्यातक थे. पुलिस के मुताबिक यह घटना मंगलवार दोपहर को पिंपलगांव बसवंत टोल प्लाजा के पास हुई जब शिंदे कीटनाशक खरीदने के लिए पिंपलगांव जा रहे थे.

पुलिस ने बताया कि वायरिंग में शॉर्ट-सर्किट की वजह से उनकी कार में आग लग गई.एक पुलिस अधिकारी ने बताया आग लगने के बाद संजय शिंदे ने कार रोककर बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए, क्योंकि कार के दरवाजे लॉक हो गए थे.

इसके बाद का तेजी से फैल गई और उनकी मौत हो गई. अधिकारी ने बताया हमें कार के अंदर हैंड सैनिटाइटर की एक बोतल मिली है और हमें शक है कि शायद इस वजह से आग तेजी से फैल गई होगी, क्योंकि यह एक ज्वलनशील पदार्थ है.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *