बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर भाजपा से अभी तक स्पष्ट संकेत नहीं दिए जाने के बीच केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने आज कहा कि उनकी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास के एजेंडा को आगे रखकर चुनाव में जाएगी। पटना हवाई अड्डे पर अनंत कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि उनकी पार्टी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में विकास के चेहरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जाएगी। बिहार में आगामी सितंबर-अक्तूबर विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। राज्य में भाजपा मामलों के प्रभारी अनंत कुमार चुनाव की तैयारी के सिलसिले में ही बेगूसराय जा रहे थे।
Tags बिहार भाजपा मुख्यमंत्री पद विधानसभा चुनाव
Check Also
आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश
आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …