गैंगस्टर मुन्ना बजरंगी के साले की गोली मारकर हत्या

police-generic_650x400_6145

वि‍कासनगर सेक्‍टर-3 में शनि‍वार रात बाइक सवार बदमाशों ने गैंगस्‍टर मुन्‍ना बजरंगी के साले पुष्‍पजीत सिंह सहि‍त एक व्‍यक्‍ति‍ की गोली मारकर हत्‍या कर दी। सभी हमलावर कुर्सी रोड की तरफ भाग नि‍कले। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पहुंचे और सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

विकासनगर सेक्टर तीन के सभासद अखिलेश गिरी के घर से केवल 10 कदम की दूरी पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। मूल रूप से जौनपुर के रहने वाले लेक्चरर संजय मिश्र (40) अपने दोस्त जानकीपुरम निवासी पुष्पजीत सिंह (36) के साथ सफेद रंग की कार स्विफ्ट डिजायर (यूपी 32 ईएम 4005) से अलीगंज से गुलीचीन मंदिर, विकासनगर जा रहे थे। इसी दौरान पीछा कर रहे बदमाशों ने इन पर गोलियों की बौछार कर दी।

इस हमले में कार सवार संजय और पुष्पकृष्ण को हिलने का मौका भी नहीं मिल सका और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। गोलियों की तड़तड़ाहट सुन लोग मौके पर पहुंचे। सबने देखा कि दो लोग कार में खून से लथपथ पड़े हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि दोनों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

गोली मारने से पहले बदमाशों ने इन दोनों का बाइक से पीछा किया था। इसी दौरान इनकी कार एक खंबे से टकराकर रुक गई। इसके बाद दोनों बदमाशों ने तब तक फायरिंग की जब तक कि‍ उन्हें यह विश्वास नहीं हो गया कि यह दोनों मर गए हैं। सूत्रों की मानें तो ठेकेदारी संबंधी विवाद में इस घटना को अंजाम देने की बात निकल कर सामने आ रही है।बदमाशों ने नाइन एमएम की पिस्टल से कार सवारों पर गोलीबारी की। नौ से अधिक राउंड चलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। एक गोली कार के ड्राइवर के दरवाजे पर भी मिली है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *