भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2 लाख 61 हजार से ज्यादा मामले दर्ज

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,61,500 नए मामले दर्ज किए गए, जो अब तक का सबसे अधिक एकल-दिवसीय आंकड़ा है। देश में इसके साथ ही कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 1,47,88,109 हो गई है। यह लगातार चौथा दिन है जब देश में दो लाख से अधिक कोविड मामले दर्ज किए गए हैं।

भारत में शनिवार को 2,34,692 और गुरुवार को 2,00,739 और शुक्रवार ,को 2,17,353 मामले दर्ज किए।इस बीच पिछले 24 घंटों में कोविड से 1,501 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में अब मौत का आंकड़ा बढ़कर 1,77,150 हो गया है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 18,01,316 हो गई है।

इसी समय में कुल 1,38,423 मरीज रिकवर हुए हैं, जिसमें रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,28,09,643 हो गई है।स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कुल 15,66,394 नमूनों का परीक्षण किया गया।

देश में अब तक कुल 26,65,38,416 नमूनों का परीक्षण किया गया है।सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इसी अवधि में कुल 26,84,956 लोगों को भी टीका लगाया गया है, जिसमें वैक्सीनेशन की संख्या बढ़कर 12,26,22,590 हो गई है।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *