हंगामें के बीच नीतीश का काफिला रोका गया

nitish-kumar

हरसिद्धि प्रखंड क्षेत्र के अरेराज-छपवा पथ पर सोमवार को आशा संघ के लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले को कनछेदवा में रोक दिया। काफी देर हंगामा होता रहा। इसके बाद पहुंची फोर्स ने लाठीचार्ज कर सीएम के काफिले को सुरक्षित आगे बढ़ाया। सीएम सम्राट अशोक क्लब के तत्वावधान में सिसवा कोरड़ में आयोजित महात्मा बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण व कनछेदवा उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित समारोह को संबोधित करने हरसिद्धि पहुंचे थे।

सिसवा कोरड़ से मंत्री अवधेश कुशवाहा के यहां जाने के क्रम में समारोह स्थल के सामने आशा संघ के सदस्यों ने इस बात के लिए उनके काफिले को रोका कि क्या उन्हें सभा में शामिल होने का भी अधिकार नहीं है। आशा को उग्र होता देख जिलाधिकारी अनुपम कुमार पहुंचे उन्होंने समझाने की कोशिश की। लेकिन वे नहीं मानी। फिर जैसे ही महिलाओं ने काफिले को रोका पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इसके बाद भगदड़ मच गई। घटना में कई आशाओं को हल्की चोट आई है। 

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …