सेना का मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त

MiG-21-plane-crashes

बडगाम जिले में सोमवार को सेना का एक मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हालांकि हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। रक्षा सूत्रों के मुताबिक, दोनों पायलटों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया तेज धमाके के साथ हेलीकॉप्टर धान के खेत में जा गिरा।

गौरतलब है कि इससे पहले मध्य कश्मीर के बांदीपोरा जिले में इसी साल सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में दोनों पायलटों की मौत हो गई थी। मानसबल स्थित सेना के विमानन स्क्वाड्रन का ध्रुव हेलीकॉप्टर शाम को उडान भरने के करीब 30 मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। 

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …