पुणे दलित हिंसा के बाद मायावती ने BJP-RSS को लिया आड़े हाथों

पुणे जिले में भीमा-कोरेगांव की लड़ाई की 200 वीं सालगिरह पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हुई दलित हिंसा में एक शख्स की मौत के बाद बिगड़े हालात के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बाद बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने भी बीजेपी और आरएसएस हमला किया है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबि मायावती ने कहा ये जो घटना घटी है, ये रोकी जा सकती थी.

सरकार को वहां सुरक्षा के उचित प्रबंध करने चाहिए थे. वहां बीजेपी की सरकार है ओर उन्होंने वहां हिंसा कराई. लगता है इसके पीछे बीजेपी-आरएसएस और जातिवादी ताकतों का हाथ है.इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी BJP-RSS पर आरोप लगाए. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा- भारत के लिए RSS और बीजेपी का फासीवादी दृष्टिकोण ही यही है कि दलितों को भारतीय समाज में निम्न स्तर पर ही बने रहना चाहिए.

उना, रोहित वेमुला और अब भीमा-कोरेगांव प्रतिरोध के सशक्त प्रतीक हैं.पुणे विवाद में डीजीपी ने बताया कि दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. यह मुकदमा पिंपरी पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है. महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पूरे मामले की न्‍यायिक जांच के आदेश दिए है. इसके साथ ही सीएम ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए नेताओं से अपील की है कि वे ऐसा कोई बयान न दें, जिससे तनाव हो.

इसके साथ ही उन्‍होंने इस घटना में मारे गए शख्‍स के परिजनों को दस लाख रुपये मुआवजा देने की भी घोषणा की है. उधर, पुलिस ने भी लोगों से अफवाहों पर ध्‍यान न देने की अपील की है. इससे पहले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भी महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री से मामले की जांच और दोषियों को सजा दिए जाने की मांग की थी.

इस लड़ाई में ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना ने पेशवा की सेना को हराया था. पुणे जिले में भीमा-कोरेगांव की लड़ाई की 200 वीं सालगिरह पर आयोजित एक कार्यक्रम के हिंसा हो गई. इस लड़ाई में ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना ने पेशवा की सेना को हराया था. दलित नेता इस ब्रिटिश जीत का जश्न मनाते हैं.

ऐसा समझा जाता है कि तब अछूत समझे जाने वाले महार समुदाय के सैनिक ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना की ओर से लड़े थे. हालांकि, पुणे में कुछ दक्षिणपंथी समूहों ने इस ‘ब्रिटिश जीत’ का जश्न मनाए जाने का विरोध किया था. पुलिस ने बताया कि जब लोग गांव में युद्ध स्मारक की ओर बढ़ रहे थे तो आज दोपहर शिरूर तहसील स्थित भीमा कोरेगांव में पथराव और तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *