पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ पर पुलिसकर्मी ने बंदूक तानी

सांसद कमलनाथ पर हवाईपट्टी पर सिक्युरिटी में तैनात एक पुलिसकर्मी रत्नेश पवार ने बंदूक तान दी। घटना करीब 3.45 बजे की है। उस वक्त कमलनाथ प्लेन की सीढ़ियों के नजदीक पहुंचे थे। करीब 10 फीट दूरी पर खड़े जवान रत्नेश पवार पर साथी पुलिसकर्मियों की नजर पड़ गई। उन्होंने तुरंत उसे झपटकर पकड़ा और बाहर ले गए।

आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है। हालांकि, रत्नेश ने बंदूक तानने की बात से इनकार किया है।कमलनाथ को जेड कैटेगरी की सिक्युरिटी मिली हुई है। जिसमें सीआरपीएफ के गनमैन तैनात रहते हैं।छिंदवाड़ा जिले में 4 जगह पर कमलनाथ की सभाएं थीं। उमरेठ में जनसभा के बाद कमलनाथ हेलिकॉप्टर से छिंदवाड़ा हवाईपट्टी पहुंचे थे।

जबकि, उनके सिक्युरिटी गार्ड कार में सवार थे।मौके पर मौजूद रहे चश्मदीद जय मोहरे के मुताबिक साहब (कमलनाथ) प्लेन की सीढिय़ां चढ़ रहे थे और पीछे पलटकर उन्होंने अपना हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। मैं जैसे ही पलटा तो मैंने देखा कि काॅन्स्टेबल रत्नेश पवार की गन सीढ़ियों की तरफ थी।

इसके बाद आसपास खड़े पुलिसकर्मी उसे बाहर लेकर गए। इसके बाद हमने पुलिस को इसकी शिकायत की। काॅन्स्टेबल को देखकर लग रहा था कि उसने प्लेन की ओर गन लेकर पोजिशन ली है।”

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *