आज मेरठ से चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी

उत्तरप्रदेश के मेरठ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनावी अभियान शुरू करेंगे। वे यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे। राज्य में पहले चरण में आठ लोकसभा सीटों पर मतदान है। मोदी इन सभी सीटों को साधने की कोशिश करेंगे। 2014 के चुनावों में इन आठों सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी।

मोदी की जनसभा दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सिवाय टोल प्लाजा के पास होगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को रैली स्थल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। 2014 के लोकसभा चुनावों में भी मोदी ने उत्तरप्रदेश में मेरठ से ही प्रचार अभियान का आगाज किया था।

मेरठ के बाद प्रधानमंत्री का उत्तराखंड के रुद्रपुर में भी एक जनसभा का कार्यक्रम है।पश्चिमी उत्तरप्रदेश में 16 संसदीय सीट हैं। इनमें आठ-आठ सीटों पर क्रमश 11 और 18 अप्रैल को मतदान होगा। मेरठ में सभा से मोदी सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरपुर, बिजनौर, बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर सीट को भी साधने का प्रयास करेंगे।

इन सीटों पर पहले चरण में ही मतदान है। शाह ने पार्टी नेताओं से प्रधानमंत्री की जनसभा को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया है।भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने यहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मंगलवार को बैठक की थी। इसमें उन्होंने पार्टी से नाराज नेताओं को भी मनाने की कोशिश की।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय, पार्टी प्रभारी जेपी नड्डा, महासचिव (संगठन) सुनील बंसल और अन्य नेता मौजूद थे। शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि हर बूथ पर भाजपा के लिए कम से कम 51% वोट सुनिश्चित करें। 

चर्चा है कि, नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा राष्ट्रवाद और विकास के मुददों पर केंद्रित रहेगी। स्थानीय मुददों में पश्चिम उत्तरप्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की मांग ही अभी पूरी नहीं हुई है। हाईकोर्ट बेंच की मांग कर रहे वकीलों ने मोदी की रैली का विरोध करने की बात कही है।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *