डूसू में बजा एबीवीपी का डंका और जेएनयू में वाम ने लहराया परचम

abvp-main

दिल्ली में छात्रसंघ चुनाव के नतीजे इस बार बेहद रोचक रहे. एक ओर जहां डीयू में तीन सीटों पर एबीवीपी व एक पर एनएसयूआई तो वहीं दूसरी ओर जेएनयूएसयू में चारों सीटों पर वाम का डंका बजा.इस बार के डूसू चुनाव में विद्यार्थी परिषद इसलिए खुश है कि उसने वरिष्ठता क्रम की तीनों सीटें जीतकर अपने दबदबे को कायम रखा, वहीं एनएसयूआई इस बात से खुश है कि उसकी दो साल बाद छात्र संघ में वापसी हुई है.

वहीं दूसरी ओर जवाहरलाल नेहरु छात्र संघ (जेएनयूएसयू) चुनाव के नतीजों में आइसा और एसएफआई के लेफ्ट गठबंधन ने चारों सीटों पर जीत हासिल कर एक बार फिर से लाल परचम लहरा दिया.डूसू चुनाव नतीजों में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के अमित तंवर विजयी हुए . उन्होंने एनएसयूआई के निखिल यादव को 4680 मतों से पराजित किया. उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी की प्रियंका ने एनएसयूआई के अजरुन चपराना को 2455 वोटों से शिकस्त दी.

इसी तरह, सचिव पद पर भी एबीवीपी के अंकित सांगवान ने एनएसयूआई की विनीता ढाका को 1685 मतों से हराया. हालांकि संयुक्त सचिव पद पर इस बार उलटफेर हुआ और एनएसयूआई के मोहित गारीड ने जीत हासिल की.उधर, शनिवार देर रात घोषित जेएनयूएसयू चुनाव के नतीजों में प्रेजिडेंट सीट पर लेफ्ट गठबंधन के मोहित पांडेय ने 1954 मतों से जीत हासिल की. 

वाइस प्रेजिडेंट सीट पर लेफ्ट गठबंधन के अमल पीपी ने 2461 मत हासिल कर जीत का सेहरा अपने नाम कर लिया.इस तरह जनरल सेक्रेटरी सीट पर सतरुपा चक्रवर्ती ने 2424 मतों से जीत हासिल की. ज्वाइंट सेक्रेटरी सीट पर तबरेज हसन ने  1670 मतों से जीत हासिल की.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *