कर्नाटक में आज होगा मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के मंत्रिमंडल का विस्तार

कर्नाटक में आज जेडीएस-कांग्रेस सरकार के मंत्रीमंडल का शपथ ग्रहण होगा। दोपहर करीब 2 बजे राज्यपाल वजुभाई वाला राजभवन में नए मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे। कांग्रेस के 22 और जेडीएस के 12 मंत्रियों को जिम्मेदारी मिलेगी। पिछले दिनों दोनों पार्टियों के बीच मंत्रालयों के बंटवारे पर ये सहमति बनी थी।

बता दें कि कुमारस्वामी ने 23 मई को दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके 14 दिन बाद मंत्रियों का शपथ समारोह हो रहा है। कर्नाटक में जेडीएस (38) ने कांग्रेस (78) के साथ मिलकर सरकार बनाई है। भाजपा को 104 सीट मिली थीं। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने रात दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की।

इसके बाद उन्होंने कहा- करीब-करीब हर चीज फाइनल हो गई है। हमने अपना मंत्रियों के विभागों को लेकर अपना प्रस्ताव भेज दिया है। राहुल गांधी इस पर मुहर लगा देंगे। एक बार ये फाइनल हो जाएगा, तो मैं इसकी जानकारी दे दूंगा।

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल के मुताबिक, कर्नाटक में मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर दोनों पार्टियों में 5 चरणों की बैठक हुई। इनमें मंत्रालयों के अलावा 2019 के आम चुनाव में गठबंधन को लेकर भी चर्चा हुई। दोनों पार्टियां साथ में चुनाव लड़ेंगी।

पार्टी के मुताबिक, गृह, सिंचाई, स्वास्थ्य, कृषि और महिला बाल विकास कल्याण, बेंगलुरु सिटी डेवलेपमेंट, सुगर इंडस्ट्री, राजस्व, शहरी और ग्रामीण विकास, हाउसिंग, मेडिकल एजुकेशन, लेवर समेत 22 मंत्रालयों का जिम्मा कांग्रेस संभालेगी।

वित्त, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा, सूचना- खुफिया, वित्त- उत्पाद, विद्युत, सहकारिता, पर्यटक, परिवहन, लघु उद्योग समेत 11 मंत्रालय जेडीएस के पास होंगे।मंत्रालयों के बंटवारे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले दिनों जेडीएस प्रमुख एचडी दैवेगोड़ा से फोन पर बात की थी।

दोनों पार्टियों के बीच आम सहमति के बीच सारे मंत्रालय दिए गए।बता दें कि राहुल गांधी ने 27 मई को ट्वीट कर बताया था कि वे सोनिया गांधी के मेडिकल चेकअप के लिए कुछ दिन के लिए देश से बाहर जा रहे हैं।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *