मुंबई में एंटीलिया में शादी के बंधन में बंधे ईशा अम्बानी और आनंद पीरामल

मुंबई में भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शाही शादी उनके निवास स्थान अल्टामाउंट रोड पर एंटीलिया में हुई। दोपहर 3 बजे बारात आने के साथ शादी समारोह शुरू हुआ। मुकेश और अनिल अंबानी एंटीलिया के बाहर काफी देर तक बारातियों और मेहमानों का स्वागत करते दिखे।

मुकेश बारातियों संग पांव थिरकाते भी नजर आए। अनंत और आकाश के साथ आकाश की मंगेतर श्लोका मेहता भी बारातियों का स्वागत करती दिखीं। इस दौरान अनंत और आकाश जोधपुरी लाल जैकेट के साथ सलवार-कुर्ता और अनंत पारंपरिक परिधान में घोड़े पर सवार दिखे।

बारातियों के आगे सफेद पोशाकों में ड्रम ग्रुप के कलाकार चले तो जगह-जगह ओसियन डांस ग्रुप के कलाकार भी थिरकते नजर आए। शादी के बाद 14 दिसंबर को मुंबई में ही रिसेप्शन पार्टी होगी। इसमें ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान परफॉर्म करेंगे।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की शादी में कई हस्तियां पहुंचीं। पीरामल इंडस्ट्री के मालिक अजय पीरामल के बेटे आनंद बारात लेकर एंटीलिया पहुंचे। बारातियों का स्वागत करने के लिए ईशा के भाई अनंत अंबानी भी घोड़ी पर बैठे नजर आए।

ईशा और आनंद पीरामल को आशीर्वाद देने के लिए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी हिलेरी क्लिंटन, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, अभिनेता अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और आमिर खान समेत कई शख्सियतें आईं। ईशा-आनंद का वेडिंग रिसेप्शन 14 दिसंबर को मुंबई के जियो गार्डन में होगा।

27 मंजिल एंटीलिया के ग्राउंड फ्लोर पर मंडप तैयार किया गया। ग्रैंड सेरेमनी के लिए एंटीलिया को भी दुल्हन की तरह सजाया गया था। प्रवेश द्वार पर विशेष रंग-बिरंगे फूल लदे थे। बिल्डिंग की रौनक रोशनी और आस-पास के पेड़ों पर लटके लैंटर्न से देखते ही बन रही थी। घर को सजाने का काम पिछले एक सप्ताह से चल रहा था।

मेहमानों के साथ बारात में शामिल कलाकारों का ड्रेसअप भी आकर्षण का केंद्र रहा। पुरुष कलाकार सी-होर्स टॉप में थे तो महिला कालाकार भी मछलियों के आकार की ड्रेसअप में दिखीं। उनकी हेयर स्टाइल भी स्टार फिश जैसी दिखी। मेहमानों के लिए फॉर्मल ड्रेस कोड था।

ईशा के भाई अनंत ने घोड़ी पर चढ़कर आनंद पीरामल और उनके परिवार का स्वागत किया।स्वागत के दौरान मुकेश अंबानी, बेटे आकाश अंबानी और उनकी मंगेतर श्लोका मेहता और मुकेश के भाई अनिल अंबानी मौजूद थे।पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी एंटीलिया पहुंचे। उन्हें अनिल अंबानी ने रिसीव किया।

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, एनसीपी चीफ शरद पवार और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन भी पहुंचीं।अमिताभ बच्चन पत्नी जया बच्चन, बेटी श्वेता नंदा और नातिन नव्या नवेली के साथ पहुंचे। ऐश्वर्या, आराध्या और अभिषेक बच्चन बाद में पहुंचे।

बिग बी ने क्रीम एम्ब्रोइडरी का कुर्ता और जया ने क्रीम कलर की साड़ी पहनी। वहीं श्वेता पिंक कलर की साड़ी और उनकी बेटी नव्या गोल्डन साड़ी और मजेंटा कलर के एम्ब्रोइडरी ब्लाउज में दिखीं।चारों के लुक की खास बात ये रही कि सभी ने हैवी नैकलेस पहने।

जया, श्वेता और नव्या ने व्हाइट स्टोन के नैकलेस पहने। वहीं, बिग बी ने रूबी का हार पहना।अभिनेता रजनीकांत, उनकी पत्नी ललिता, आमिर खान, उनकी पत्नी किरण राव, करन जौहर, आलिया भट्ट, गौरी खान, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, गीतकार प्रसून जोशी भी नजर आए।

प्रियंका चोपड़ा पति निक जोनस और सचिन तेंडुलकर पत्नी अंजलि के साथ पहुंचे।ईशा की शादी के लिए एंटीलिया में सजावट की गई है। एंटीलिया का हर कोना फूलों, लाइट्स और दीयों से रोशन है।मेन गेट को लाल रंग के गुलाब के फूलों से सजाया है। इस पर गोल्डन कलर की रैपिंग गई है।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *