मुंबई बम धमाकों का आरोपी गिरफ्तार

Malegaon-blast

महाराष्‍ट्र एटीएस ने 2011 में मुंबई में हुए सीरियल धमाकों के एक संदिग्‍ध आरोपी को गिरफ्तार किया है.इस सदिग्‍ध आतंकी का नाम जैनुल आबेदिन बताया जा रहा है. महाराष्‍ट्र एटीएस ने इसे मुंबई एयरपोर्ट से पकड़ा है.जैनुल वही आतंकी बताया जा रहा है जो 2011 मुंबई धमाकों में जोहरी बाजार के अलावा दो अन्‍य जगहों पर बम लगाने के लिए जिम्‍मेदार है. आबेदिन के नाम से रेड कॉर्नर नोटिस जारी हुआ था.

सूत्रों ने बताया कि आबेदिन भी उसी गांव का रहने वाला है जहां इंडियन मुजाहिदीन सरगना रियाज भटकल रहता है. आबेदिन आतंकियों को धमाके के लिए विस्‍फोटक सप्‍लाई करने में एक्‍स्‍पर्ट है.गिरफ्तारी के बाद इसे कोर्ट के सामने पेश किया गया जहां से उसे 6 मई तक के लिए न्‍यायीक हिरासत में भेज दिया गया है.

इसकी पुष्टि करते हुए एटीएस के स्‍पेशल आईजी निकेत कौशिक ने बताया कि जैनुल आबेदिन इंडियन मुजाहिदीन का सक्रिय सदस्‍य है. उसकी गिरफ्तरी से धमाकों के पीछे के षडयंत्र को समझने में मदद मिलेगी.कौशिक ने कहा कि माना जा रहा है कि 2011 मुंबई धमाकों के लिए उपयोग किया गया एक्‍सप्‍लोजिव जैनुल द्वारा ही उपलब्‍ध करवाया गया था. हमें उसकी 6 मई तक के लिए हिरासत मिली है. जांच जारी है.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *