येदियुरप्पा को भ्रष्ट बताने पर अमित शाह ने राहुल गांधी पर सधा निशाना

कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार में अमित शाह और उनके दुभाषिए की गलतियों को लेकर कांग्रेसियों ने सोशल मीडिया में खूब चुटकियां ली। मैसूर में इस पर भाजपा अध्यक्ष ने पलटवार किया। उन्होंने कहा मैंने भूलवश सिद्धारमैया की जगह येदियुरप्पा सरकार को भ्रष्ट कह दिया और पूरी कांग्रेस पार्टी मजे लेनी लगी।

राहुल गांधी से कहना चाहता हूं कि मुझसे गलती हो गई, लेकिन कर्नाटक की जनता नहीं करेगी। उधर, दलित नेताओं के साथ बीजेपी अध्यक्ष की मीटिंग में हंगामा हुआ। लोगों ने केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के बयान के विरोध में नारेबाजी की। बता दें कि कर्नाटक विधानसभी की 224 सीटों पर 12 मई को मतदान होंगा, नतीजे 15 को आएंगे।

अमित शाह ने कहा जिस तरह से कांग्रेस सरकार में भाजपा और संघ के कार्यकर्ताओं की हत्या का सिलसिला चला। मैं इसकी निंदा करता हूं। राजनीति में हिंसा का कोई स्थान नहीं होता है, लेकिन हमारे 23 कार्यकर्ताओं को मार दिया गया। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से कहना चाहता हूं कि उनकी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। कर्नाटक भी जल्द कांग्रेस मुक्त होगा।

अमित शाह ने मैसूर में पार्टी के कार्यकर्ता राजू के परिवार को सांत्वना दी। कुछ महीने पहले राजू की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। परिवार से मिलने के बाद शाह ने कहा कर्नाटक की जनता को भरोसा दिलाता हूं कि जैसे ही येदियुरप्पा के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनेगी, सभी हत्यारों को पकड़ेंगे। चाहे वो पाताल में ही क्यों न छिपे हों। हम उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाएंगे।

भाजपा अध्यक्ष ने मैसूर पैलेस में शाही परिवार से मुलाकात की। यदुवीर वाडियार और उनकी मां प्रमोदा देवी वाडियार से करीब 20 मिनट तक चर्चा की। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष ने यदुवीर के बेटे को भी दुलारा। इसके अलावा शाह ने दशिकेंद्र स्वामी के मठ में उनका आशीर्वाद लिया।

अमित शाह के भाषण को पार्टी के सांसद प्रह्लाद जोशी हिंदी से कन्नड़ में अनुवाद कर रहे थे ताकि लोग आसानी से इसे अपनी भाषा में समझ सकें। इसी दौरान जोशी ने गलती से कह दिया- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब, दलित और पिछड़ों के लिए कुछ भी नहीं करेंगे। वो देश को बर्बाद कर देंगे, इसलिए आप उन्हें वोट दीजिए।

27 मार्च को अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- अगर भ्रष्टाचार के मामले में मुकाबला कराया जाए तो येदियुरप्पा सरकार पहले स्थान पर होगी।शाह जब बयान दे रहे थे, तब येदियुरप्पा करीब ही बैठे थे। उनके बयान से येदियुरप्पा असहज हो गए। हालांकि, उनके साथ बैठे प्रह्लाद जोशी ने गलती का अहसास कराया।

बाद में भाजपा अध्यक्ष ने बोले- अरे, मेरे कहने का मतलब है कि सिद्धारमैया सरकार को सबसे भ्रष्ट का अवॉर्ड मिलेगा।राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले शाह का वीडियो पोस्ट कर ट्वीट किया भाजपा आईटी सेल के चुनाव की तारीख घोषित करने के बाद अब वक्त हमारे टॉप सीक्रेट कैंपेन के वीडियो को देखने का है।भाजपा अध्यक्ष ने यह तोहफा दिया है, जिसके साथ कर्नाटक में हमारे कैंपेन की शानदार शुरुआत हुई है।

उन्होंने कहा है कि येदियुरप्पा सरकार सबसे भ्रष्ट थी सच भी है।सीएम सिद्धारमैया ने ट्वीट किया झूठ के शाह ने आखिर सच बोल ही दिया। धन्यवाद अमित शाह।कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी दिव्य स्पंदना ने ट्विटर पर शाह के दो वीडियो पोस्ट किए। लिखा किसे पता था कि अमित शाह भी सच बोल सकते हैं। अमितजी हम सब आपसे सहमत हैं। येदियुरप्पा सरकार सबसे भ्रष्ट थी।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *