राजस्थान में भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद, तीन लोग गिरफ्तार

एटीएस की टीम ने राजस्थान में टेरर मॉड्यूल के षड्यंत्र का पर्दाफाश कर चित्तौड़गढ़ पुलिस की सहायता से तीन अभियुक्तों को भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। जिनकी सूचना पर टोंक एवं चित्तौड़गढ़ जिले से तीन संदिग्ध और एटीएस मध्य प्रदेश की सहायता से दो संदिग्ध व्यक्तियों को रतलाम से दस्तयाब किया गया।

एटीएस एवं एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अशोक राठौड़ ने बताया कि एटीएस राजस्थान की सूचना पर चित्तौड़गढ़ जिले की सदर निंबाहेड़ा पुलिस ने बुधवार को नाकाबंदी में एक संदिग्ध बोलेरो कार में सवार तीन अभियुक्तों को कुल 12 किलो विस्फोटक पदार्थ, 3 आरपेट घड़ी मय बैट्री, 3 कनेक्टर मय वायर, एक प्लास्टिक की शीशी मय 6 छोटे बल्ब व वायर के साथ गिरफ्तार किया गया था।

एडीजी राठौड़ ने बताया कि इस आधार पर तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सदर निंबाहेड़ा जिला चित्तौड़गढ़ में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 4,5 व 6 एवं विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम की धारा 13, 15, 16, 18 ओर 20 के अंतर्गत मुकदमा पंजीबद्ध किया जाकर अग्रिम अनुसंधान एटीएस राजस्थान द्वारा प्रारंभ किया गया।

अनुसंधान के दौरान एटीएस की टीम द्वारा टोंक व चित्तौड़गढ़ से 3 और रतलाम से दो और सन्दिग्ध अभियुक्तो को पकड़ा गया।एडीजी राठौड़ ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्तों एवं टोंक एवं चित्तौड़गढ़ से पकड़े गए संदिग्ध व्यक्तियों को जयपुर लाया गया है।

जिनसे एटीएस राजस्थान की टीम एनआईए एवं आईबी के अधिकारियों से समन्वय बना कर इस टेरर मॉड्यूल के षड्यंत्र, किस आतंकवादी गिरोह से संपर्क और कौन-कौन से आतंकवादी इसमें सम्मिलित हो सकते हैं, के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है। रतलाम से दस्तयाब किए गए दोनों संदिग्धों से एटीएस मध्यप्रदेश पूछताछ कर रही है।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *