हनीप्रीत इंसा का पुलिस रिमांड आज खत्म

गुरमीत राम रहीम की सबसे करीबी हनीप्रीत इंसां की रिमांड मंगलवार को खत्म हो रही है। आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा, जिसमें पुलिस 7 दिन की रिमांड मांग सकती है। पुलिस ये दलील देगी कि हनीप्रीत पूछताछ में सपोर्ट नहीं कर रही है। उसे अभी कई ठिकानों पर ले जाना है। वह आदित्य और पवन इंसां के बारे में जानती है।

ऐसे में, उसे रिमांड पर दिया जाए। बताया जा रहा है कि अदालत में पेशी से पहले हनीप्रीत का ब्लड प्रेशर (बीपी) बढ़ गया। सोमवार शाम को हनीप्रीत इंसां को बुखार भी आ गया था।पूछताछ के दौरान हनीप्रीत ने सिरदर्द की शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने तुरंत डॉक्टर को सूचित किया। करीब 8 बजे लेडी डॉक्टर और फार्मासिस्टों की टीम पंचकूला सेक्टर 23 के चंडीमंदिर थाने में पहुंची।

करीब आधी घंटे तक हनीप्रीत का चेकअप हुआ। उसका बीपी बढ़ा हुआ था और बुखार था।वहीं, पंचकूला पुलिस ने डेरा मैनेजमेंट की चेयरपर्सन विपश्यना इंसां को भी पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर नहीं पहुंची।बताया गया था कि पुलिस हनीप्रीत को कोर्ट में पेश करने से पहले विपश्यना और हनीप्रीत को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है।

इससे पहले सिरसा पुलिस ही विपश्यना से बात करती रही है।बता दें कि पुलिस के पास हनीप्रीत के लिए 400 सवालों की लिस्ट तैयार है। लेकिन उसने एक का भी सही जवाब नहीं दिया है।हनीप्रीत पंचकूला के सेक्टर-23 स्थित चंडीमंदिर पुलिस स्टेशन में रखा गया है। यहां पुलिस कमिश्नर एएस चावला, क्राइम अगेंस्ट वुमन आईजी ममता सिंह, डीसीपी मनबीर सिंह समेत कई अफसर उससे पूछताछ कर रहे हैं।

हनीप्रीत को पुलिस स्टेशन के 10X14 बैरक में वक्त गुजारना पड़ रहा है। उसे सिर्फ एक कंबल दिया गया है। हवालात में सुरक्षा के लिहाज से पंखा भी नहीं दिया गया।हनीप्रीत ने अपने वकील को बताया था कि पुलिस उसे टॉर्चर कर रही है। उसने कोर्ट में पेशी के दौरान भी यही बात दोहराई थी। इसके चलते पुलिस अफसरों को सफाई देनी पड़ी थी। लेकिन अब एहतियात बरतते हुए पुलिस हनीप्रीत से सख्ती नहीं कर रही है।

फरारी के दौरान पंजाब में हनीप्रीत ने कई बार वकीलों से मुलाकात की थी। अब पकड़े जाने के बाद वह रटे-रटाए जवाब दे रही है।पुलिस का मानना है कि जब उसके पकड़े जाने की आशंका थी, तभी वकीलों ने पहले से ही उसे सिखा-पढ़ा दिया।हनीप्रीत के पिता रामानंद तनेजा और मां आशा तनेजा फतेहाबाद के रहने वाले हैं।

हनीप्रीत का असली नाम प्रियंका तनेजा है। हनीप्रीत के पिता राम रहीम के अनुयायी थे। वे अपनी सारी प्रॉपर्टी बेचने के बाद डेरा सच्चा सौदा में अपनी दुकान चलाने लगे। 14 फरवरी 1999 को हनीप्रीत और विश्वास गुप्ता की सत्संग में शादी हुई। इसके बाद बाबा ने हनीप्रीत को अपनी तीसरी बेटी घोषित कर दिया।हनीप्रीत इंसां राम रहीम के प्रोडक्शन में बनी फिल्मों में एक्टिंग और डायरेक्शन भी कर चुकी है।

बताया जाता है कि हनीप्रीत साए की तरह बाबा के साथ रहती थी। हनीप्रीत के पूर्व पति का आरोप है कि हनीप्रीत और राम रहीम के बीच नाजायज रिश्ते थे। उसने दोनों को एक बार आपत्तिजनक हालत में देखा था। जब राम रहीम को रेप केस में दोषी करार दिया गया तो हरियाणा में जमकर हिंसा भड़की। हनीप्रीत पर इस हिंसा की साजिश में शामिल होने का आरोप है।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *