महाराष्ट्र के पुणे शहर और उसके आसपास के इलाकों में हुई भारी बारिश

महाराष्ट्र के पुणे शहर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश हुई, जिससे 25 स्थानों पर जलभराव हो गया।उन्होंने बताया कि 10 जगहों पर पेड़ गिरने की सूचना मिली. हालांकि, इससे किसी के घायल होने की खबर नहीं है।भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि शनिवार शाम 5.30 बजे तक पाशन और मगरपट्टा में क्रमश: 55.8 मिलीमीटर और 55.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी।

अधिकारी के मुताबिक, आईएमडी ने अगले दो दिनों में घाट क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका के मद्देनजर ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है।दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा चंदननगर, कोथरुड, पौड रोड, पाशन, वानवाड़ी, बीटी कावड़े रोड, कटराज गार्डन, स्वारगेट में जलजमाव की समस्या पैदा हुई।

वहीं पाशन, कोंढवा, पुणे स्टेशन और यरवडा में पेड़ गिरने की घटनाएं दर्ज की गईं। पाशन के पंचवटी में पेड़ गिरने से दो वाहन उसकी चपेट में आ गए। हालांकि, घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *