जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक ट्वीट कर बताया है कि चीन के सीसीटीवी ने भारत का विवादित नक्शा दिखाया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा के दौरान वहां के प्रसिद्ध सीसीटीवी ने भारत का आधा-अधूरा नक्शा दिखाकर भारतीय संप्रभुता का मजाक उड़ाया है । हालांकि इस बारे में भारत सरकार द्वारा फिलहाल कुछ नहीं कहा गया है। सीसीटीवी चीन का सरकारी चैनल है। इस नक्शे को दिखाए जाने की पुष्टि नहीं करता है।
चीन के सीसीटीवी ने भारत का जो नक्शा दिखाया है, उसमें कश्मीर और अरुणाचल हैं ही नहीं। सिरकटा सा दिखने वाला भारत का यह नक्शा बेहद आपत्तिजनक कहा जा सकता है क्योंकि भारत सरकार ऐसे नक्शों पर भी आपत्ति जताती रही है जिसमें पाक अधिकृत कश्मीर को भारत में नहीं दिखाया जाता। इस नक्शे में तो पूरा कश्मीर गायब है और अरुणाचल भी नहीं है।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस नक्शे को लेकर चुटकी भी ली है। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि अब कोई विरोध क्यों नहीं हो रहा। अब्दुल्ला का ट्वीट है, ‘और जो लोग ऐसी चीजों पर अक्सर लाल-पीले हो जाते हैं, उनकी तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ है।’अरुणाचल और कश्मीर में लद्दाख के कुछ हिस्से को चीन अपना बताता रहा है और इसे लेकर भारत और चीन के बीच खासा विवाद रहता है।