गुजरात के वित्त मंत्री सौरभ पटेल ने विधानसभा में बजट पेश किया

saurabh-patel_m

गुजरात बजट में साइकिल रिक्शा तथा बांस से बनी वस्तुओं कई वस्तुओ पर कर छूट तथा 15 लाख रूपये से अधिक महंगी कारों और ढाई लाख से अधिक कीमत वाली मोटरसाइकिल के अलावा पान मसाले पर कर में बढोत्तरी का प्रावधान भी किया गया है. गुजरात के वित्त मंत्री सौरभ पटेल ने विधानसभा में वर्ष 2016-17 का बजट पेश किया जिसमें लगभग 85557 करोड रूपये की वाषिर्क योजना का प्रावधान किया गया है.

इसमें ई कामर्स के जरिये राज्य के बाहर से आने वाली वस्तुओं पर प्रवेश कर का भी प्रावधान किया गया है. इसमें निजी अस्पतालों और होटलों तथा रेसा को बिजली शुल्क में राहत देने की भी बात कही गयी है.इसमें मधुमेह तथा रक्तचाप के रोगियों को सरकारी अस्पतालों के जरिये मुफ्त दवाएं मुहैया कराने का भी प्रावधान किया गया है. वर्ष 2016-17 को युवा विकास वर्ष के रूप में मनाने की भी बात कही गयी है.

इसमें जनवितरण प्रणाली में सुधार करते हुए एक अप्रैल से गरीब परिवारों को दो रूपये किलो गेहूं और तीन रूपये किलों चावल उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है. इससे अंत्योदय और अन्य गरीब श्रेणी के करीब तीन करोड लोगों को लाभ होने का अनुमान है.इसमें कुल 116365.98 करोड की राजस्व आय तथा 113129.90 करोड के राजस्व खर्च का अनुमान किया गया है. बजट में सामाजिक सेवा क्षेत्र के लिए सर्वाधिक 40285.52 करोड़ का प्रावधान है.

शिक्षा के लिए 23815 करोड़ कृषि के लिए 5940.08 करोड, सिंचाई तथा बाढ नियंत्रण के लिए 14294.20 करोड़, ग्रामीण विकास के लिए 2064.89 करोड़, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के लिए 8212.05 करोड, उद्योग एवं खनिज विभाग के लिए 2955.26 करोड़, परिवहन विभाग के लिए 7969 करोड, महिला एवं बाल विकास के लिए 2615 करोड, जल संपत्ति एवं कल्पसर विभाग के लिए 5244 करोड, ऊर्जा के लिए 6832 करोड, मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना के लिए 1000 करोड, खेलकूद विभाग के लिए 570 करोड का प्रावधान किया गया है.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *