सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगभग 15 पैसे की दी राहत

कल तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में 15-15 पैसे की कमी की थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में देखा जाए तो कच्चे तेल की कीमतों में कल नरमी रही.अगस्त के महीने में 24 तारीख को पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती हुई थी.

उससे पहले देश के कई शहरों में डीजल के दाम घटे थे. IOCL के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में गुरुवार को एक लीटर पेट्रोल की कीमत 101.34 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 88.77 रुपए प्रति लीटर है. कीमतों में 15 पैसे की कमी की गई है.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इन दिनों काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. ईंधन की कीमतें कम-ज्यादा हो रही हैं. देश के कई शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार पहुंच गए हैं और कई शहरों में तो डीजल भी 100 रुपये से ज्यादा में बिक रहा है.

ईंधन की कीमतें हर रोज सुबह में बदलती हैं. दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं.

इंडियन ऑयल भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं.पेट्रोल की कीमतों में 60 फीसदी हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का होता है, जबकि डीजल में ये 54 फीसदी होता है.

पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आमतौर पर रोज बदलाव होता है, ये कीमतें बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय क्रूड कीमतों और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर तय होती हैं.

आप अपने घर बैठे SMS के जरिए ही अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीज़ल का भाव जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्‍टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजेंगे. शहर कोड आपको इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *