मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर का साला रिश्वत लेते गिरफ्तार

Laxmikant-Parsekar

एसीबी ने एक लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर के साले दिलीप मालवांकर को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को पुलिस ने यह जानकारी दी। दिलीप मालवांकर गोवा प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण (जीआइडीसी) में फील्ड अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। पुलिस प्रवक्ता जॉन अगुइयार ने बताया, ‘एसीबी ने मंगलवार शाम पारसेकर के साले को तब गिरफ्तार किया जब वह तुएम इंडस्ट्रियल एस्टेट में एक आवंटित प्लाट में कब्जा दिलाने के बदले रिश्वत ले रहे थे।’ अगुइयार ने बताया कि मामले में मालवांकर के साथ जीआइडीसी से संबद्ध एक अन्य अधिकारी अजित गउनेकर को भी गिरफ्तार किया गया है।

इस बीच, मुख्यमंत्री पारसेकर ने कहा, ‘वह (मालवांकर) मेरे रिश्तेदार हैं, लेकिन जांच में मैं कोई हस्तक्षेप नहीं करूंगा। मेरे बहुत से रिश्तेदार हैं। वे क्या करते हैं इसकी जानकारी मैं नहीं रखता हूं।’ साल 2012 में आयुर्वेदिक दवाएं के निर्माण के लिए जयपुर के उद्योगपति संजय कुमावत को तुएन इंडस्ट्रियल एस्टेट में एक प्लाट आवंटित किया गया था। इस बीच, मालवांकर और गउनेकर कथित रूप से प्लाट का कब्जा लेने में अड़ंगा डाल रहे थे। 

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …