आम आदमी पार्टी के 27 करोड़ रूपये के चंदे की रिपोर्ट गलत : आयकर विभाग

आयकर विभाग ने 27 करोड़ रूपये के चंदे के बारे में आम आदमी पार्टी द्वारा तैयार ऑडिट रिपोर्ट में विसंगति होने और इसके गलत होने का दावा किया है। चुनाव आयोग को सौंपी गयी एक रिपोर्ट में पिछले एक साल से ज्यादा समय से पार्टी की चंदा सूची की जांच कर रहे विभाग ने कहा है कि 2013-14 और 2014-15 के दौरान आप के चंदा रिकार्ड में तथ्यात्मक विसंगतियां हैं और विभिन्न चंदादाताओं से प्राप्त वास्तविक रकम से मेल नहीं खाता।

पार्टियां अपने चार्टर्ड अकाउंटेंटों के साथ मशविरे से ऑडिट रिपोर्ट तैयार करती हैं और कानून के मुताबिक आयकर विभाग को उसकी एक प्रति देती हैं। अधिकारियों ने कहा कि पार्टी के करीब 27 करोड़ रूपये के चंदा रिकार्ड में कथित तौर पर विसंगति है और साथ ही कहा है कि पार्टी के कोषाध्यक्ष ने कर अधिकारियों के साथ अपने संवाद में इन रिकार्डों में ‘कुछ भूलों’ के बारे में माना है।

उन्होंने कहा है कि आयकर रिपोर्ट में सुझाया गया है कि उल्लंघन कर कानूनों के प्रतिकूल है जो कि आयकर कानून 1961 के तहत राजनीतिक चंदों पर निर्देश देता है। अधिकारियों ने कहा है कि यह आप को आयकर कानून के तहत मिली कर छूट को रद्द करने का आधार हो सकता है और इसके आधार पर पार्टी की मान्यता रद्द करने का कड़ा कदम भी उठाया जा सकता है, लेकिन ऐसे सभी फैसले पूरी तरह से चुनाव आयोग के अधिकार क्षेत्र में है। 

घटनाक्रम का हवाला देते हुए आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि पंजाब और गोवा में हार के डर से यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आप का पंजीकरण रद्द कराने की ‘गंदी चाल’ है। पंजाब और गोवा में शनिवार को मतदान होगा।उन्होंने ट्वीट किया मोदीजी गंदी चाल है।

गोवा और पंजाब में बुरी तरह हार के डर से उन्होंने चुनाव के 24 घंटे पहले जीतने वाली पार्टी का पंजीकरण खत्म करने की कोशिश की है। बेशर्म तानाशाह। आप पंजाब में बेहतर करने की उम्मीद कर रही है जहां पर कांग्रेस और निवर्तमान शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन के साथ उसका त्रिकोणीय मुकाबला है। गोवा में भी आप सत्तारूढ़ भाजपा की संभावनाओं को धूमिल करने की आशा कर रही है।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *