कोरोना संकट के बीच दिल्ली सरकार ने 1 करोड़ कोविड वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया है. टेंडर आवेदन का आखिरी तारीख 7 जून है. वैक्सीन प्रोक्योरमेंट के लिए जारी टेंडर में कोविड-19 वैक्सीन के अंतरराष्ट्रीय मनुफैक्चरर्स और उनके अधिकृत एजेंट्स से वैक्सीन इम्पोर्ट करने के लिए टेक्नो-कमर्शियल प्रपोजल मांगे गए हैं.
बता दें कि बिडर अपने प्रपोजल सेंट्रल प्रोक्योरमेंट एजेंसी और DGHS, दिल्ली सरकार के पास 7 जून की शाम 5 बजे तक भेज सकते हैं. इसमें ये शर्त है कि वैक्सीन को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने मान्यता दी हो.
प्रपोजल में बिडर को जानकारी देनी होगी कि सप्लाई आर्डर जारी होने के पहले 7 दिन, 8-15 दिन, 16-23 दिन, 24-31 दिन और 31-45 दिन के भीतर वो कितनी डोज सप्लाई करेगा.इससे पहले दिल्ली सरकार ने वैक्सीन के लिए फाइजर कंपनी से भी बात की थी. लेकिन फाइजर ने साफ कर दिया कि वैक्सीन केंद्र को दी जाएगी.
फिर स्पुतनिक वैक्सीन निर्माता से बात की थी जो थोड़ी सकारात्मक रही थी.गौरतलब है कि इस ग्लोबल टेंडर पर भारत बायोटेक, सीरम इन्स्टिट्यूट और डॉक्टर रेडी के अलावा किसी अन्य के आगे आने की उम्मीद कम है.