3 राज्यों की 4 लोकसभा सीटों और 9 राज्यों की 10 विधानसभा सीटों के उपचुनाव की तारीखों का हुआ एलान

इलेक्शन कमीशन ने 3 राज्यों की 4 लोकसभा सीटों और 9 राज्यों की 10 विधानसभा सीटों के उपचुनाव की तारीखों का एलान कर दिया। सभी सीटों पर 28 मई को मतदान होगा। मतगणना 31 को मई होगी। इलेक्शन कमीशन ने चुनावी प्रॉसेस को 2 जून के पहले खत्म करने को कहा है।

यूपी में कैराना लोकसभा सीट और नूरपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। दोनों ही सीटें बीजेपी के खाते की हैं। कैराना लोकसभा सीट से 2014 में सांसद बने हुकुम सिंह का 3 फरवरी को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था, जिसके बाद ये सीट खाली हुई है।

जबकि, बिजनौर जिले की नूरपुर विधानसभा सीट विधायक लोकेन्द्र सिंह की 21 फरवरी को लखनऊ आते समय एक सड़क दुर्घटना में मौत होने से सीट खाली हुई है।भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट से भाजपा सांसद नाना पटोले के पिछले वर्ष इस्तीफा देकर कांग्रेस में चले जाने के कारण यहां उपचुनाव हो रहे हैं।

वहीं, पालघर से भाजपा सांसद चिंतामन वांगा की इस वर्ष जनवरी में मृत्यु होने के कारण यह सीट खाली हुई है। इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पतंगराव कदम के निधन के कारण सांगली की पलुस-काडेगांव विधानसभा सीट भी खाली है। इन सभी सीटों पर 28 मई को वोट डाले जाएंगे।

नागालैंड सीट से सांसद चुने गए एनडीपीपी के वरिष्ठ नेता नेफ्यू रियो के सीएम बनने के बाद यह सीट खाली हुई है।अररिया के जोकीहाट सीट से पूर्व जदयू नेता और वर्तमान राजद सांसद सरफराज आलम विधायक थे। अररिया सीट से लोकसभा चुनाव जीत चुके सरफराज के पिता और कद्दावर नेता तस्लीमुद्दीन के निधन के बाद इस सीट पर हुए लोकसभा उपचुनाव में सरफराज आलम चुनाव जीत गए।

सरफराज आलम के सांसद बनने के बाद जोकीहाट विधानसभा की सीट खाली हो गयी थी। अब उस पर उपचुनाव होंगे।वहीं, झारखंड की गोमिया और सिल्ली विधानसभा सीट के दोनों विधायकों को अलग-अलग मामलों में सजा होने की वजह से विधायकी से इस्तीफा देना पड़ा। जिससे अब इन सीट पर चुनाव होगा।

गोमिया से विधायक योगेन्द्र प्रसाद को कोयला चोरी में दोषी पाया गया था। जिसमें अदालत ने उन्हें तीन साल की सजा सुनाई थी जबकि सिल्ली विधायक अमित महतो को सीओ के साथ मारपीट के मामले में दोषी पाए जाने पर उन्हें 2 साल के कारावास की सजा सुनाई गयी थी।

सीपीएम के विधायक के के रामचंद्रन नायर की जनवरी में मृत्यु के बाद चेंगन्नूर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा।मेघालय की अंपाती विधानसभा सीट पूर्व सीएम मुकुल संगमा के इस्तीफे की वजह से खाली हुई है। संगमा फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में दो सीटों पर लड़े थे। उन्हें दोनों सीटों पर जीत मिली थी। बाद में संगमा ने अंपाटी सीट से इस्तीफा दे दिया।

पंजाब की शाहकोट विधानसभा पर शिरोमणि अकाली दल के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व मंत्री अजीत सिंह कोहड़ के आकस्मिक निधन के कारण उपचुनाव हो रहा है। उन्हें बीते 4 फरवरी को हार्टअटैक पड़ा था। कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार के 13 महीनों के कार्यकाल में राज्य में यह दूसरा उपचुनाव है।उत्तराखंड की चमोली जिले की थराली विधानसभा सीट बीजेपी विधायक मगन लाल शाह के निधन के बाद खाली हुई थी।

यह सीट 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस से छीनी थी।सभी सीटों पर नामांकन की आखिरी तारीख 10 मई है, 11 मई तक नामांकन की जांच और 14 मई नाम वापस लेने की तारीख है। मतदान 28 मई को होगा और 31 मई को वोटों की गिनती कर नतीजों का एलान किया जाएगा। इन उपचुनावों में सभी जगह ईवीएम और वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *