केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने एक यात्री को 88 लाख के विदेशी नोटों के साथ दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से किया गिरफ्तार

दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने एक यात्री को 88 लाख के विदेशी नोटों के साथ पकड़ा है। ये नोट लैपटॉप बैग में छिपाकर विदेश ले जाए जा रहे थे। सीआईएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई। सीआईएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि गुरुवार 1 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर सुरक्षा जांच में लगे जवानों को एक यात्री की गतिविधियां संदिग्ध लगी।

अधिकारियों द्वारा संदेह होने पर यात्री को सामान की गहन जांच के लिए रैंडम चेकिंग प्वाइंट पर ले जाया गया। इसके अलावा एक्स-बीआईएस मशीन से उसके ट्रॉली बैग की जांच करने पर कुछ विदेशी मुद्रा छिपे होने की संदिग्ध तस्वीर नजर आई।सीआईएसएफ ने बताया की यात्री के ट्रॉली बैग की अच्छी तरह से जाँच करने पर 55,900 अमेरिकी डॉलर और 2,00,000 दिरहम, जिसकी कीमत भारतीय रुपए में लगभग 88 लाख है, बरामद किए गए।

ये विदेशी नोट ट्रॉली बैग के अंदर रखे लैपटॉप बैग की बीच की परत में छुपाए गए थे।पकड़े गए यात्री की पहचान तमिश अनेजा के रूप में हुई है। तमिश थाई एयरवेज की उड़ान से दिल्ली से बैंकॉक जाने की कोशिश में था। पूछताछ करने यात्री कोई सही जानकारी और दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। मामले में आगे की कार्रवाई के लिए यात्री को 55,900 अमेरिकी डॉलर और 2,00,000 दिरहम के साथ सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंप दिया गया है।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *