पेपर लीक मामले में दिल्ली में 2 टीचर, 1 कोचिंग संचालक गिरफ्तार

सीबीएसई का 12वीं इकोनॉमिक्स का पेपर लीक होने के मामले में बोर्ड के अफसर केएस राणा को सस्पेंड किया। एचआरडी मिनिस्ट्री के सचिव अनिल स्वरूप ने बताया कि यह कार्रवाई एग्जाम सेंटर के सुपरविजन में लापरवाही बरतने पर की गई। वहीं, दिल्ली पुलिस की एसआईटी ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें 2 टीचर और एक कोचिंग संचालक शामिल हैं।

कोर्ट ने इन्हें 2 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा है। पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी टीचरों ने परीक्षा शुरू होने से सवा घंटे पहले एग्जाम सेंटर से ही पेपर की फोटो खींचकर वॉट्सऐप पर कोचिंग संचालक को भेजी थी।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केएस राणा दिल्ली के बवाना में बनाए गए सीबीएसई एग्जाम सेंटर का इंचार्ज था। बोर्ड की जांच में उसकी लापरवाही उजागर हुई।

सचिव अनिल स्वरूप ने बताया कि राणा के खिलाफ एचआरडी मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर के आदेश पर कार्रवाई की गई।पुलिस के मुताबिक, वॉट्सऐप पर पेपर मिलने के बाद आरोपी कोचिंग संचालक ने इसे स्टूडेंट्स के पास भेजा था।हालांकि, सोशल मीडिया पर हाथ से लिखा पेपर भी लीक हुआ था। इस पर पुलिस का कहना है कि वह इस बात की जांच कर रही है।

सीबीएसई चेयरपर्सन को लीक पेपर ईमेल पर भेजने वाला व्हिसलब्लोअर पंजाब से हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ हो रही है कि उसे पेपर कहां से मिला था।बताया जा रहा है कि उसने चेयरपर्सन को ईमेल भेजकर पेपर लीक होने की जानकारी दी थी। एसआईटी ने इस शख्स की जानकारी गूगल से मांगी थी।

एसआईटी ने रात करीब 9.30 बजे सीबीएसई के प्रीत विहार स्थित मुख्यालय पर छापा मारा था। यहां से कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए।पुलिस टीम को दिल्ली के बाहरी इलाकों के कई स्कूलों, परीक्षा केंद्रों और छात्रों के घर पहुंचीं।एसआईटी ने एक प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल और सीबीएसई के कर्मचारी समेत 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उनके खुलासों के आधार पर देर रात छापा मारा गया।

सीबीएसई के कई कर्मचारियों को देर रात एजुकेशन बोर्ड के हेडऑफिस में बुलाकर पूछताछ की गई।दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट सीपी आलोक कुमार के मुताबिक, छापे के दौरान पेपर लीक से जुड़ा अहम डेटा जुटाया गया। हालांकि, उन्होंने इसकी डिटेल नहीं दी। सूत्रों का दावा है कि पुलिस पेपर लीक की अहम कड़ियां जोड़ चुकी है। जल्द ही बड़ा खुलासा हो सकता है।

क्राइम ब्रांच की तीन टीमें 60 संदिग्धों से पूछताछ कर चुकी हैं। इनमें कोचिंग संस्थानों के 7 ट्यूटर और 53 छात्र भी शामिल हैं। 50 से ज्यादा मोबाइल जब्त किए गए।झारखंड पुलिस चतरा जिले में दो कोचिंग संचालक समेत 12 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। एक कोचिंग संचालक एबीवीपी का जिला संयोजक है।

एसआईटी ने वाॅट्सएेप को नोटिस भेजकर पूछा है कि पेपर सबसे पहले किस ग्रुप पर आया था।इस मामले में दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई शहरों में छापे मारे जा रहे हैं।सोशल मीडिया पर दो और पेपर लीक होने की बात कही जा रही है। इनमें 2 अप्रैल को होने वाला 12वीं का हिंदी (इलेक्टिव) और 6 अप्रैल को होने वाला पॉलिटिकल साइंस का पेपर शामिल है।

हालांकि, सीबीएसई का दावा है कि इन दोनों विषयों के सर्कुलेट हो रहे पेपर पिछले साल के हैं।सीबीएसई ने छात्रों से अपील की है कि वह सोशल मीडिया पर चल रही सूचनाओं पर ध्यान न दें।सीबीएसई पेपर लीक का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। दो विषयों की दोबारा परीक्षा कराए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में 3 याचिकाएं दायर की गई हैं।

सीबीएसई के दो पेपर- 12वीं का इकोनॉमिक्स और 10वीं का मैथ्स का पेपर लीक होने की बाद सीबीएसई मान चुका है। इकोनॉमिक्स का पेपर 26 मार्च को और मैथ्स का 28 मार्च को हुआ था। 10वीं का मैथ्स का पेपर परीक्षा से एक दिन पहले ही सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो गया था।

वहीं, बारहवीं का पेपर किस दिन लीक हुआ यह साफ नहीं है। हालांकि, पुलिस की जांच में परीक्षा वाले ही दिन सवा घंटे पहले इसे एग्जाम सेंटर से भेजने की बात सामने आ रही है।सीबीएसई ने दोनों पेपर रद्द कर दिए हैं। 12वीं इकोनॉमिक्स की परीक्षा 25 अप्रैल को दोबारा होगी। हालांकि, 10वीं मैथ्स की परीक्षा की तारीख का एलान अभी बाकी है।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *