आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बड़ी समीक्षा बैठक

आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पार्टी मुख्यालय में केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बड़ी समीक्षा बैठक कर रहे हैं।पार्टी मुख्यालय में हो रही इस बैठक में खास तौर से लोक सभा की उन हारी हुई 144 सीटों पर पार्टी की वर्तमान स्थिति और तैयारियों की समीक्षा की जानी है जिस पर 2019 के चुनाव में भाजपा उमीदवार को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन उसके उम्मीदवार नंबर दो या नंबर तीन पर आए थे।

लोक सभा की इन 144 सीटों की इस लिस्ट में वो सीटें भी शामिल हैं, जिस पर भाजपा को पहले के चुनावों में एक-दो बार जीत तो हासिल हुई थी लेकिन 2019 में पार्टी को इन सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था।भाजपा मुख्यालय में चल रही बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष भी शामिल है।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, भूपेंद्र यादव, अनुराग ठाकुर, स्मृति ईरानी, महेंद्र नाथ पांडेय, प्रल्हाद जोशी, गिरिराज सिंह,अर्जुन राम मेघवाल, जनरल वीके सिंह, राजीव चंद्रशेखर, अजय मिश्रा टेनी, संजीव बालियान, बीएल वर्मा, अर्जुन मुंडा, जी किशन रेड्डी के अलावा मोदी सरकार के कई अन्य मंत्री भी बैठक में शामिल हैं।

भाजपा ने 2024 लोक सभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर हारी हुई 144 सीटों पर खास तवज्जों देने के लिए इन सीटों को अलग-अलग क्लस्टर में बांट दिया है। हर क्लस्टर का एक प्रभारी मंत्री भी बनाया गया है और जिन मंत्रियों को इन सीटों का प्रभार दिया गया था उन्हें उन लोक सभा क्षेत्रों में जाकर प्रवास करने को भी कहा गया था।

आज वाली इस बैठक में मंत्रियों से उनके प्रभार वाली सीटों का फीडबैक लिया जाएगा और इस फीडबैक के आधार पर ही इन सीटों को जीतने की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।भाजपा ने देश भर में हारी हुई इन 144 सीटों को 2024 लोक सभा चुनाव के मद्देनजर खास तौर पर चिन्हित किया है, क्योंकि पार्टी का यह मानना है कि इन सीटों पर मेहनत करने से पार्टी का जनाधार भी बढ़ेगा और लोक सभा में ताकत भी।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *