मृत DPS डायरेक्टर का शव नालंदा पहुंचा

Nalanda-1

ग्रामीणों की पिटाई से एक निजी आवासीय विद्यालय के डायरेक्टर देवेंद्र प्रसाद की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। डायरेक्टर का शव आज नालंदा लााया गया। घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने रेल और सड़क को जाम कर आरोपियों को पकड़ने की मांग की है। जानकारी के अनुसार, नालंदा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में डीपीएस (देवेंद्र प्रसाद सिन्हा) स्कूल के छात्रावास के दो बच्चों के शव पास की खाई में मिलने के बाद ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा था। रविवार को ग्रामीणों ने स्कूल में जमकर तोडफ़ोड़ करने के बाद आग लगा दी और दो वाहनों को फूंक दिया। इस बीच स्कूल के निदेशक देवेंद्र प्रसाद सिन्हा आ गए तो लोगों ने उन्हें लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया।

भीड़ ने उनकी एक आंख निकाल ली।यह सब पुलिस की उपस्थिति में हुआ और वह बहुत देर तक मूकदर्शक बनी रही। बाद में पुलिस ने किसी तरह उन्हें बचाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने गंभीर हालत देख उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने स्कूल प्रबंधन पर दोनों बच्चों की हत्या का आरोप लगाया है। राजगीर थाना क्षेत्र के लहुआर गांव निवासी श्यामकिशोर प्रसाद के 10 वर्षीय पुत्र सागर कुमार और पचवारा गांव निवासी मनोहर प्रसाद के 11 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के शव मिलने के बाद लोग उपद्रव पर उतर आए। दोनों बच्चे नीरपुर गांव स्थित स्कूल के छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहे थे।

विद्यालय से कुछ ही दूरी पर दोनों के शव सड़क किनारे गड्ढे में मिले। इसके लिए देवेंद्र प्रसाद सिंह को जिम्मेदार मानते हुए भीड़ उन पर टूट पड़ी। सूचना पर पहुंचे पुलिस बल ने जब ग्रामीणों को रोकने का प्रयास किया, तो पथराव शुरू कर दिया गया। भीड़ की उग्रता के आगे पुलिस मूकदर्शक बनी रही। भीड़ स्कूल में उत्पात मचाती रही। स्कूल और वाहनों में आग पर काबू के लिए पहुंचे अग्निशमन वाहन को भीड़ ने वापस कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से दोनों बच्चों की हत्या हुई है। छात्रावास के दो अन्य बच्चों के गायब होने की आशंका भी व्यक्त की जा रही है। डीएसपी (विधि-व्यवस्था) संजय कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। छात्रों के परिजनों के बयान पर मामला दर्ज किया गया है।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …