भाजपा नेता पर हमले में महिला कांस्टेबल समेत 3 हिरासत में

tevatiaattack

नेता बृजपाल सिंह तेवतिया और उनके साथियों पर जानलेवा हमला करने के मामले में पूछताछ के लिए एक महिला कांस्टेबल समेत 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है.गाजियाबाद जनपद के मुरादनगर क्षेत्र में बृहस्पतिवार देर शाम भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजपाल सिंह तेवतिया और उनके साथियों पर जानलेवा हमला करने के मामले में पूछताछ के लिए एक महिला कांस्टेबल समेत 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है. उधर नोएडा स्थित फोर्टिस अस्पताल में भर्ती तेवतिया की हालत नाजुक बनी हुई है.

अस्पताल के सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. वैभव मिश्र ने बताया कि उनके शरीर में मल्टीपल इंजरी हुई है. ऐसे में शनिवार को एक ऑपरेशन और किया जाएगा. फिलहाल 48 घंटों तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. उन्हें सघन आईसीयू में रखा गया है. दूसरी तरफ इस घटना पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रिपोर्ट मांगी है.

घटनास्थल का मुआयना करने के बाद  एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) दलजीत चौधरी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस, क्राइम ब्रांच व एसटीएफ की टीमों को तैनात किया गया है.  इस घटना में हिस्ट्रीशीटर शेखर का नाम प्रकाश में आया है. घटना के बाद से वह फरार है.उन्होंने बताया कि घटना के खुलासे के लिए गाजियाबाद, नोएडा और बुलन्दशहर जिले की पुलिस के अलावा एसटीएफ की टीमें लगायी गई हैं.

पुलिस टीमें हमलावरों को पकड़ने के लिए उनके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही हैं.उन्होंने बताया कि यह घटना आपसी रंजिश या प्रॉपर्टी विवाद का परिणाम है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. सुरक्षा व्यवस्था की बीत की जाए तो आईबी ने 15 अगस्त के चलते 20 दिन पहले ही अलर्ट जारी किया था. 

गाजियाबाद पुलिस सुनीता नामक महिला कांस्टेबल जो बागपत में तैनात है उससे पूछताछ कर रही है. सुनीता यूपी के कभी मोस्ट वांटेड रहे राकेश हसनपुरिया की पत्नी है. राकेश का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था.तेवतिया कल शाम करीब सवा सात बजे मुरादनगर से गाजियाबाद अपने अंगरक्षक के साथ अन्य पांच साथियों के साथ अपने वाहन से लौट रहे थे. मुरादनगर इलाके में रावली रोड पर अज्ञात बदमाशों द्वारा उनकी गाड़ी पर स्वचालित हथियारों से अंधाधंध फायरिंग की गई थी. 

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *