विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह पर फर्जी डिग्री लेने का आरोप

narendra-tomar

 

जितेंद्र सिंह तोमर के बाद अब आम आदमी पार्टी के एक और विधायक पर फर्जी डिग्री लेने का आरोप लगा है। दिल्ली कैंट से बीजेपी के पूर्व विधायक करण सिंह तंवर ने आरोप लगाया है कि कैंट से आप के विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह की डिग्री भी फर्जी है।उन्होंने इस संबंध में एलजी, पुलिस कमिश्नर और साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी को कंप्लेंट देकर सुरेंद्र सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468 और 181 के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है। हालांकि तंवर ने 1 जून को यह कंप्लेंट दी थी। उन्होंने सुरेंद्र सिंह पर फर्जी डिग्री के अलावा कुछ अन्य आरोप भी लगाए थे।

तंवर का दावा है कि सुरेंद्र सिंह ने 2013 और उसके बाद 2015 के विधानसभा चुनावों के दौरान भी झूठा हलफनामा देकर बताया था कि उन्होंने 2012 में सिक्किम यूनिवर्सिटी से बीए की डिग्री हासिल की है, जबकि इसी साल मार्च में सिक्किम यूनिवर्सिटी ने एक आरटीआई के जवाब में स्पष्ट रूप से यह बताया है कि उनके रिकॉर्ड में हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले सुरेंद्र सिंह नाम के किसी छात्र के बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री के किसी भी डिपार्टमेंट में रजिस्ट्रेशन करवाने का कोई प्रमाण नहीं मिला है।तंवर का आरोप है कि सुरेंद्र सिंह ने सिक्किम यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री लेकर चुनाव लड़ा है, इसलिए न केवल उनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द की जानी चाहिए, बल्कि उनके खिलाफ आपराधिक मामला भी चलाया जाना चाहिए।

 

 

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *