पप्पू यादव पर एयर होस्टेस से बदसलूकी का आरोप

pappu-yadav

सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार को तथाकथित रूप से एक एयर होस्टेस से बदसलूकी की। वह जेट एयरवेज की फ्लाइट से पटना से दिल्ली आ रहे थे। हालांकि यादव ने इस तरह की घटना से इंकार किया है। एयर लाइंस सूत्रों के अनुसार, होस्टेस के गलियारे में खाना फेंकने से मना करने पर वह भड़क गए और इस दौरान उससे बदसलूकी भी की। एयरवेज ने बेहद सधी प्रतिक्रिया देते हुए घटना में शामिल यात्री की पहचान को सार्वजनिक नहीं किया। उसने कहा कि फ्लाइट संख्या 9 डब्ल्यू-728 के चालक ने दिल्ली पहुंचने पर उपद्रवी अतिथि का हवाला दिया और एटीसी से संपर्क कर गेट पर सुरक्षा मुहैया कराने की गुजारिश की। एयरपोर्ट की सुरक्षा करने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) ने भी इस तरह की घटना की शिकायत मिलने से इंकार किया है।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *